Home > यूपी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी को लगेगा बड़ा झटका, छिन जाएगा ये पद
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

यूपी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी को लगेगा बड़ा झटका, छिन जाएगा ये पद

  • उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में झटका लगेगा
  • समाजवादी पार्टी का स्थानीय निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया
  • 6 जुलाई के बाद सपा से विधान परिषद में विपक्ष नेता की कुर्सी छिन जाएगी

Written by:Sandip
Published: April 13, 2022 11:36:55 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया. क्योंकि 36 सीट में से बीजेपी ने 33 सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं बाकी तीन सीटों पर दो निर्दलीय और एक सीट राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार के हाथ लगी है. ऐसे में सपा को एक सीट भी नहीं मिल पाई है. स्थानीय निकाय चुनावों में मिली हार के बाद सपा को अब विधान परिषद में बड़ा झटका लगेगा.

यह भी पढ़ेंः यूपी MLC चुनाव: सभी 36 सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट देखें

दरअसल, अब तक यूपी विधान परिषद में सपा के पास विपक्ष के नेता का पद था. लेकिन अब विधान परिषद में विपक्ष के नेता का पद भी छिन जाएगा. यूपी विधान परिषद में 100 सीटें होती हैं. हाल ही में हुए चुनाव के बाद बीजेपी के पास अब 67 एमएलसी हो गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पास फिलहाल 17 एमएलसी हैं. विधान परिषद में नेता विपक्ष का पद सबसे बड़े दल को मिलता है, जिसके लिए कम से कम 10 एमएलसी होने की जरुरत होती है.

यह भी पढ़ेंः Bihar MLC Results: बिहार विधान परिषद चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची

ऐसे में सपा को 6 जुलाई को झटका लगने वाला है. क्योंकि 6 जुलाई 2022 तक सपा के 12 MLC एक-एक कर रिटायर हो जाएंगे. वहीं, इन सीटों पर सत्तारूढ़ दल आसानी से अपना कब्जा जमा लेगा. इसके बाद सपा के पास मात्र 5 एमएलसी रह जाएंगे.

यब भी पढ़ेंः रामनवमी पर UP में दंगा दूर की बात, कहीं तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई: CM योगी

वहीं जुलाई में विधानसभा के कोटे से 13 स्थान खाली हो रहे हैं. इनमें से सपा के 6, बसपा के 3, बीजेपी के 3 और कांग्रेस के एक सदस्य हैं. इसके लिए जून में चुनाव होंगे. इन चुनाव में एक सीट के लिए 31 विधायकों का समर्थन जरूरी है. यूपी में सपा गठबंधन के पास 125 विधायक है. इस लिहाज से सपा के खाते में 4 सीटें ही आ पाएंगी. इस तरह सपा के पास विधान परिषद में कुल 9 एमएलसी ही हो पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद कहा ‘पत्नी मेरा खून पीती है’, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved