Home > मध्य प्रदेश में RTI एक्टिविस्ट की सरेआम गोली मार कर हत्या
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Madhya Pradesh, India

मध्य प्रदेश में RTI एक्टिविस्ट की सरेआम गोली मार कर हत्या

मध्य प्रदेश के विदिशा में आरटीआई एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. इस घटना से शहर में दहशत फैल गई है.

Written by:Sandip
Published: June 02, 2022 05:19:27 Madhya Pradesh, India

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरटीआई एक्टिविस्ट का नाम रंजीत सोनी था जिसे अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. इस घटना से शहर में दहशत फैल गई है.

यह भी पढ़ेंः संतूर वादक भजन सोपोरी का 73 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने इस वारदात को उस जगह अंजाम दिया जहां कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना समेत कई बड़े सरकारी कार्यलाय हैं.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबकि, आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी विदिशा के ही रहने वाले थे. उन्हें अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारी जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इस वारदात को शहर के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया है. जहां, जिला सत्र न्यायालय, जनपद कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का कार्यालय और कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना है.

यह भी पढ़ेंः तीन बीजेपी राज्यों में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ होगी टैक्स फ्री, हुआ ऐलान

इस घटना के बाद विदिशा में दहशत का माहौल फैल गया है. एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी के बैग से कुछ कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार अब मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फसाएगी

विदिशा के एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः ‘अलविदा’ केके, हुआ अंतिम संस्कार, ये सितारे विदा करने पहुंचे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved