Home > RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें जर्माकर्ताओं के पैसों का क्या होगा?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें जर्माकर्ताओं के पैसों का क्या होगा?

आरबीआई ने कहा बैंक जिस तरीके से काम कर रहा था, उससे मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंच सकता था.

Written by:Sandip
Published: December 25, 2020 04:38:02 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने गुरुवाकर को कहा कि उसने कोल्हापुर के सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

आरबीआई ने कहा बैंक जिस तरीके से काम कर रहा था, उससे मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंच सकता था.

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 की दो तिमाहियों में न्यूनतम नेटवर्थ की शर्त का उल्लंघन किया.

बयान में कहा गया कि, सुभद्रा लोक एरिया बैंक के पास जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने के लिये पर्याप्त नकदी है.

आरबीआई ने कहा, ‘‘जिस तरीके से बैंक काम कर रहा था, अगर उसे उसी तरीके से परिचालन की अनुमति दी जाती तो जन हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता. प्रबंधन की काम करने की प्रकृति वर्तमान और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसकान पहुंचाने वाली थी.’’

बयान में कहा गया है कि सुभद्रा लोकल एरिया बेंक को दिया गया लाइसेंस 24 दिसंबर को बैंक कारोबार बंद होने के बाद से रद्द किया जा रहा है. इससे वह कोई भी बैंकिंग गतिविधियां नहीं कर पाएगा.

आरबीआई बैंक के परिसमापन के लिये उच्च न्यायालय के समक्ष आवेदन देगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved