Home > Punjab Exit Polls 2022: पंजाब में AAP की सरकार, देखें BJP-INC की स्थिति
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Punjab, India

Punjab Exit Polls 2022: पंजाब में AAP की सरकार, देखें BJP-INC की स्थिति

  • पंजाब में किसकी सरकार बनेगी 10 मार्च को पता चलेगा
  • एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की  सरकार
  • कांग्रेस और बीजेपी दोनों एग्जिट पोल में बहुमत से दूर हैं

Written by:Sandip
Published: March 07, 2022 12:23:56 Punjab, India

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग 20 फरवरी को ही संपन्न चुका है. ये सात चरणों में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण मतदान कराया गया. वहीं, सातवें चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आने लगे हैं. हालांकि, परिणाम 10 मार्च को जारी किया जाएगा. पंजाब के सभी 117 सीटों पर एक तीसरे चरण में वोटिंग करायी गई थी. अब सभी को इसके परिणाम का इंतजार है.

पंजाब में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीएसपी मैदान में हैं. पंजाब में विभिन्न एजेंसियों ने वोटिंग सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल जारी किया है.

आपको बता दें पंजाब में 117 सीटों में बहुमत के लिए 59 सीट चाहिए. जिस पार्टी को 59 सीट मिलेंगे वही सरकार बनाएगी.

Opoyi Poll of Polls के मुताबिक, कांग्रेस को 23-32 सीटें, आम आदमी पार्टी को 57-71 सीटें अकाली दल को 15-24 सीट और बीजेपी को 3-6 सीटे मिलती नजर आ रही है.

हालांकि, इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 49-59 सीट दी जा रही यानी कांग्रेस फिर से सत्ता में लौट सकती है. वहीं आप को 27-37 सीट और अकाली दल को 20-30 सीट, जबकि बीजेपी 2-6 मिल सकती है.

आपको बता दें इंडिया टूडे-मॉय एक्सिस के सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ी जीत हासिल हो रही है. आप को यहां करीब 41 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को यहां केवल 28 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी जो अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे उन्हें केवल 7 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि अकाली दल जो बीएसपी के साथ चुनाव मैदान में थी उनहें 19 प्रतिशत वोट मिले हैं.

यानी इंडिया टूडे-मॉय एक्सिस के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. आप को यहां 70 से 90 सीट मिल रहे हैं. जबकि कांग्रेस को 19 से 31 सीट मिल रहे हैं. बीजेपी को महज 1 से 4 सीट और अकाली दल को 7 से 11 सीट मिल सकते हैं. अन्य को यहां 0-2 सीट मिल सकती है.

C-Voters

AAP- 51-61

INC- 22-28

BJP- 7-13

SAD- 20-26

Other- 01-05

वहीं, अगर सी-वोटर्स की सर्वे की बात करें तो यहां भी आम आदमी पार्टी को ही बहुमत दी जा रही है. सी-वोर्टस के मुताबिक, आप को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 27 प्रतिशत, बीजेपी को 9 प्रतिशत, अकाली दल को 21 प्रतिशत और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. हालांकि, यहां अकाली दल और कांग्रेस का वोट प्रतिशत लगभग बराबर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved