Home > Priety Zinta Birthday: 46 की हुईं ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा, जानें इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Priety Zinta Birthday: 46 की हुईं ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा, जानें इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

  • प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था.
  • प्रीति जिंटा ने 13 साल की उम्र में अपने माता-पिता को एक एक्सीडेंट में खो दिया था.
  • प्रीति जिंटा को पहला मौका शेखर कपूर ने दिया था.

Written by:Sneha
Published: January 31, 2021 03:20:19 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने डिंपल्स के लिए पहचानी जाती हैं और उनका निक नेम ‘डिंपल गर्ल’ रखा गया जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ सुपरहिट फिल्में देकर खुद को साबित किया. इसके साथ ही IPL में भी प्रीति जिंटा ने टीम की मालकिन के तौर पर खिलाड़ियों का खूब मनोबल बढ़ाया. आज प्रीति अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं जिस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी 10 बातें बताने जा रहे हैं.

प्रीति जिंटा से जुड़ी 10 बातें

  1. 31 जनवरी, 1975 को प्रीति जिंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक राजपूत परिवार में हुआ था. इनके पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे. जब प्रीति 13 साल की थी तब उनके माता-पिता का निधन एक कार एक्सीडेंट में हो गया था.
  2. प्रीति के एक भाई इंडियन आर्मी में हैं और दूसरे कैलिफोर्निया में रहते हैं. इनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला बोर्डिंग स्कूल में हुई थी. शिमला के कॉलेज से प्रीति ने इंग्लिश ऑनर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
  3. साल 1996 में प्रीति जिंटा अपनी दोस्त के जन्मदिन पर मुंबई आईं जहां उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई. डायरेक्टर ने उन्हें पर्क चॉकलेट का विज्ञापन दिया. इसके बाद प्रीति ने ‘लिरिल’ का विज्ञापन भी किया.
  4. शेखर कपूर ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा को फिल्म तारा रम पम में साल 1997 में लॉन्च करना चाहते थे लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. इसके बाद प्रीति को कुंदन शाह की फिल्म क्या कहना मिली जो 2 सालों तक अटकी रह गई. इस तरह फिल्म दिल से (1998) प्रीति जिंटा की डेब्यू फिल्म बनी, जिसमें शाहरुख खान और मनीषा कोईराला का मुख्य किरदार था और प्रीति का काफी कम रोल था.
  5. प्रीति जिंटा ने आमिर खान के साथ दिल चाहता है (2001), सलमान खान के साथ चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001) और शाहरुख खान के साथ वीर-ज़ारा (2004) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
  6. प्रीति जिंटा ने कल हो ना हो, दिल है तुम्हारा, कोई मिल गया, कभी अलविदा ना कहना, क्या कहना, सोल्जर, द हीरो, लक्ष्य, संघर्ष, ये रास्ते हैं प्यार के, कृष, रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा प्रीति ने साउथ इंडियन सिनेमा में भी कुछ फिल्में की हैं.
  7. 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलिस में प्रीति जिंटा ने अमेरिकन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी. शादी के 6 महीनों के बाद इनकी वेडिंग फोटोज सामने आईं. सोशल मीडिया पर प्रीति पति के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
  8. प्रीति जिंटा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 34 साल की थीं तब उन्होंने ऋषिकेश के एक अनाथ आश्रम से 34 लड़कियों को गोद लिया था. इनकी पढ़ाई और शादी की पूरी जिम्मेदारी प्रीति ने ली जो आज भी निभा रही हैं.
  9. प्रीति जिंटा के करीबी दोस्तों में शाहरुख और सलमान खान हैं. इनके साथ इन्होंने कभी अलविदा ना कहना, वीर जारा, हर दिल जो प्यार करेगा, जानेमन, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी फिल्मों में काम किया है.
  10. प्रीति जिंटा आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं और अपने हर मैच में वह अपनी टीम को चियर करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड के कैंपस में पहुंच जाती हैं. प्रीति जिंटा अपने नटखट स्वभाव के लिए इंडस्ट्री में पहचानी जाती हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved