Home > प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम मोदी आज जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्त
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम मोदी आज जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्त

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की जाएगी.

Written by:Sandip
Published: January 20, 2021 04:37:37 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के छह लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्‍यम से जारी करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा. सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.

मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की जाएगी.

राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिए गत वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सर्वाधिक नौ राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved