Home > LPG गैस सिलेंडर की डिलीवरी में जरूरी होगी OTP, जानें क्या है नई प्रक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

LPG गैस सिलेंडर की डिलीवरी में जरूरी होगी OTP, जानें क्या है नई प्रक्रिया

  • एलपीजी गैस सिलेंड की डिलीवरी के नियम में बदलाव किया गया है
  • गैस सिलेंडर की डिलीवरी अब OTP वेस्ड कर दिया गया है
  • गैस सिलेंडर डिलीवरी का नया नियम नवंबर 2022 से लागू

Written by:Sandip
Published: November 01, 2022 10:42:00 New Delhi, Delhi, India

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) डिलीवरी को लेकर नया बदलाव किया गया है. ये नया बदलाव फर्जीवाड़े को रोकने के ख्याल किया गया है. इसके तहत अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बिना वेरिफिकेशन के डिलिवर नहीं की जाएगी. गैस सिलेंडर डिलीवरी के लिए वेरिफिकेशन OTP (One Time Password) के जरिए की जाएगी. तब जाकर आपको गैस मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः November में हो गए हैं 5 बड़े बदलाव, जाने लें आपके घर के बजट पर डालेगा असर

गैस सिलेंडर डिलीवरी की नई प्रक्रिया

1 नवंबर 2022 से रसोई गैस डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इसे अब OTP वेस्ड कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि वन टाइम पासवर्ड प्रोसेस के तहत आपको अब गैस की डिलिवरी की जाएगी. अब जब आप गैस की बुकिंग करेंगे तो आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. वहीं, जब डिलीवरी बॉय आपका सिलेंडर लेकर आएगा तो ये OTP आपको उसके साथ शेयर करना होगा. जब वेरिफिकेशन हो जाएगा और OTP के सिस्टम से मिलान के बाद आपको गैस सिलेंडर डिलीवरी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः UPI Payment अब बिना इंटरनेट के करें यूज, इससे भुगतान करना होगा बेहद आसान

ये फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया जा रहा है. गैस सिलेंडर के डिलीवरी के टाइम काफी फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आती रही है. ऐसे में इसमें अब बदलाव किया गया है. ये अब 1 नवंबर 2022 से लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कहां कितने हो गए हैं दाम

वहीं, 1 नवंबर को गैस के दामों में भी बदलाव किया गया है. हालांकि ये बदलाव केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर किया गया है. इसके तहत गैस सिलेंडर पर 116 रुपये की कमी की गई है. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.जुलाई 2022 से गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved