एलपीजी गैस (LPG Gas) के दामों में बड़ी कटौती की गई है. एक नवंबर से एलपीजी गैस के सिलेंडर 116 रुपये कम कर दिया गया है. हालांकि, इस कटौती को आम आदमी को राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि गैसे के दामों में कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है. यानी गैस के दामों में कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडरों पर किया गया है. आपको बता दें, घरेलु गैस सिलेंडरों की कीमतों में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है. रसोई गैस सिलेंडर पर पिछले 6 जुलाई 2022 से कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार 50 रुपये रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे.

यह भी पढ़ेंः UPI Payment अब बिना इंटरनेट के करें यूज, इससे भुगतान करना होगा बेहद आसान

अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1751 रुपये हो गये है जो पहले 1867 रुपये का मिल रहा था. 1 नवंबर को 116 रुपये की कटौती की गई है. इसके दाम कम होने से होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को फायदा होगा. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1058 रुपये बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः क्या है Digital Rupee? रिजर्व बैंक 1 नवंबर को कर रहा है लॉन्च

IOCL ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 116 रुपये तक कम कर दी हैं.ये लगातार छठा महीना है जब पेट्रोलियम कंपनी ने गैस के दाम में कमी की गई है. मई 2022 के बाद से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती देखने को मिल रही है. जबकि घरेलू रसोई गैस पर किसी तरह की कमी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card पेमेंट की ड्यू डेट निकलने से न हो परेशान, जानें RBI का ये नियम

चार महानगरों में गैस की कीमत

दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत- 1744 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत- 1053 रुपये

मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत- 1696 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत- 1052.5 रुपये

कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमत- 1846 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत- 1079 रुपये

चेन्नई में कमर्शियल गैस की कीमत- 1893 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत- 1068.5 रुपये

यह भी पढ़ेंः New Rules From 1st November: 1 नवंबर से होंगे ये 4 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!

गैस डिलीवरी के लिए OTP की जरूरत

आपको बता दें, LPG से संबंधित एक नया बदलाव भी किया गया है जो नवंबर में लागू हो चुका है. इसके तहत घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी के लिए OTP की जरूरत होगी. इसके जरिए गैस डिलीवरी के समय वेरिफिकेशन किया जाएगा.