Home > देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 99 लाख के पार, 24 घंटों में आए 23 हजार से कम नये मामले
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 99 लाख के पार, 24 घंटों में आए 23 हजार से कम नये मामले

  • 24 घंटे में 22,065 आए कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले.
  • 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई.
  • देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए हैं.

Written by:Sneha
Published: December 15, 2020 05:45:41 New Delhi, Delhi, India

भारत में करीब पांच महीने बाद कोविड-19 के 23 हजार से कम नए मामले सामने आए. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 22,065 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए. वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3,39,820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 14 दिसम्बर तक 15,55,60,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,93,665 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

यह भी पढ़ें- क्या 2021 को लेकर घबरा गए हैं अमिताभ बच्चन? शेयर की नींबू-मिर्ची लगी ये तस्वीर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved