Home > अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं यात्री, नहीं छूटेगा स्टेशन, जानें रेलवे की नई सर्विस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं यात्री, नहीं छूटेगा स्टेशन, जानें रेलवे की नई सर्विस

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक शानदार सर्विस लेकर आई है. इस सुविधा के तहत यात्री ट्रेन में बेफिक्र होकर सो सकेंगे और उनका स्टेशन भी नहीं छूटेगा. जानिए इस सर्विस के बारे में सब कुछ.

Written by:Vishal
Published: June 03, 2022 04:12:48 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई-नई सर्विसेज लाती रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक शानदार सेवा की शुरुआत की है. इस नई सर्विस के जरिए अब आप ट्रेन में स्टेशन छूटने की चिंता किए बिना आराम से सो सकते हैं. आपका स्टेशन आने से लगभग 20 मिनट पहले रेलवे आपको जगा देगा. इस सर्विस की सहायता से आपका स्टेशन नहीं छूट पाएगा और आप आराम से सो पाएंगे. चलिए आपको इस खास सुविधा के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: थके हुए यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस खास सर्विस का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म रखा है. कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में सफर करने के दौरान लोगों को नींद आ जाती है जिस वजह से उनका स्टेशन छूट जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे द्वारा ये सुविधा शुरू की गई है. आमतौर पर रात के समय ही ऐसा होता है. रेलवे ने इस सुविधा को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री 139 नंबर के इंक्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन के टिकट पर लिखे A सीट का मतलब क्या है,जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सुविधा का लाभ ट्रेन में सफर करने वाला कोई भी यात्री उठा सकता है. बता दें कि ये सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी. रेलवे ने इस सुविधा के लिए 3 रुपये की मामूली फीस तय की है. अगर आप इस सर्विस को लेते हैं तो आपको स्टेशन से 20 मिनट पहले फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा ताकि आप अपना सामान वगैरह को सही से रख लें और स्टेशन आने पर ट्रेन से उतर जाएं.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन का डिब्बा नीला, लाल या हरे रंग का ही क्यों होता है? जानें वजह

ऐसे उठा सकते हैं इस सर्विस का लाभ

1. डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सेवा को शुरू करने के लिए यात्रियों को IRCTC की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना पड़ेगा.

2. कॉल रिसीव होने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना पड़ेगा.

3. इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का तोहफा, अब इन सभी ट्रेनों में आपका टिकट होगा कंफर्म!

4. अब आपसे 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा.

5. पीएनआर दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए आपको 1 डायल करना होगा.

6. इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड कर देगा.

7. इसके बाद यात्री के मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का एसएमएस आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः श्री रामायण यात्रा 21 जून से शुरू, IRCTC का ऑफर सुन लोगों में खुशी की लहर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved