Home > अब गांव में ही मिलेगी कंफर्म ट्रेन टिकट! Indian Railways लाया शानदार सर्विस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब गांव में ही मिलेगी कंफर्म ट्रेन टिकट! Indian Railways लाया शानदार सर्विस

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नई टिकटिंग व्यवस्था की है. इस सुविधा से अनेक लोगों को फायदा पहुंचेगा. जानिए नई सर्विस के बारे में सब कुछ.

Written by:Vishal
Published: June 04, 2022 10:51:08 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए एक नई टिकटिंग व्यवस्था की है. बता दें कि अब यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करने के लिए स्टेशन या फिर किसी एजेंट के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. रेलवे ने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में ध्यान में रखते हुए ये अहम फैसला लिया है. रेलवे ने देशभर में 45 हजार डाकघरों में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: थके हुए यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों खजुराहो में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सुविधा की घोषणा की थी. रेल मंत्री ने बताया था कि अब रेल टिकट लेने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेलवे ने देशभर के 45 हजार डाकघरों में टिकटिंग की व्यवस्था की है. अब यात्री बिना किसी परेशानी के यहां से टिकट प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के टिकट पर लिखे A सीट का मतलब क्या है,जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी

रेलवे स्टेशन (Railway Station) से दूर-दराज में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाकघरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े. बता दें कि इन डाकघरों में रेल आरक्षण बुकिंग का कार्य डाकघर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है. इस योजना के माध्यम से शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी अपने आसपास के डाकघरों से ट्रेन के टिकट ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रेन का डिब्बा नीला, लाल या हरे रंग का ही क्यों होता है? जानें वजह

इससे पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेटिंग और लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा के तहत यात्री टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मंथली पास के नवीनीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Indian Railways का तोहफा, अब इन सभी ट्रेनों में आपका टिकट होगा कंफर्म!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved