Home > Mukesh Ambani को किसने और क्यों दी तीसरी बार धमकी, अब मांगे 400 करोड़ रुपये!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Mukesh Ambani को किसने और क्यों दी तीसरी बार धमकी, अब मांगे 400 करोड़ रुपये!

मुकेश अंबानी को मिली फिर धमकी.(फोटो साभार:Twitter)

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है धमकी देने वाले शख्स ने 400 करोड़ की मांग की है मुकेश अंबानी को लगातार तीसरी बार धमकी मिली है

Written by:Sandip
Published: October 31, 2023 01:00:00 New Delhi, India

Mukesh Ambani: भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि, ये पहली बार नहीं है बल्कि तीसरी बार है जब धमकी दी गई है. इससे पहले दो बार धमकी दी जा चुकी है. धमकी देने वाले ने 400 करोड़ रुपये की मांग की है. वहीं, इससे पहले पहली बार 20 करोड़ और दूसरी बार 200 करोड़ की मांग की गई थी. अब पुलिस इस मामले में भी जांच करनी शुरू कर दी है. खबर है कि, धमकी ईमेल के जरिए दिया गया है. हालांकि, पुलिस के हाथ अब तक कोई शख्स नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ 400 करोड़ का डिमांड भी किया गया है. ये तीसरी धमकी है और ये तीनों धमकियां एक ही ईमेल एड्रेस से आया है. हर बार धमकी देने वाला शख्स ज्यादा से ज्यादा रकम मांग रहा है.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने रचा अनोखा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में हुआ पहली बार

Mukesh Ambani को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट

मुकेश अंबानी को जिस ईमेल आईडी से धमकी दी गई है पुलिस उसके लोकेशन की सबसे पहले पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि, पुलिस इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से धमकी भरे ईमेल की जानकारी निकालने के लिए मदद मांगी है. बताया गया है कि, shadabkhan@mailfence.com से मेल भेजा गया है जिसका IP Adress बेल्जियम का है. वहीं, पुलिस का ये भी मानना है कि, धमकी भेजने वाला शख्स किसी और देश का भी हो सकता है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में लिखा गया है कि, यह मैटर नहीं करता है कि आपकी सिक्योरिटी कितनी सख्त है. मुझे पुलिस ट्रैक और गिरफ्तार भी नहीं कर सकती है. अब इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी की साउथ मुंबई स्थित आवास पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है.

अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved