Home > Online Fraud में आपके बैंक अकाउंट से भी कट गए हैं पैसे? तुरंत अपनाएं ये तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Online Fraud में आपके बैंक अकाउंट से भी कट गए हैं पैसे? तुरंत अपनाएं ये तरीका

  • आज के समय में पैसों का लेन-देन ऑनलाइन हो चुका है.
  • हर छोटी-बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट लिया जा रहा है.
  • ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड होना भी बहुत आम हो गया है.

Written by:Sneha
Published: February 26, 2022 04:49:46 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में छोटी-बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पैसों का लेन-देन होने लगा है. Digital India के तहत लोग ज्यादातर पैसों का ट्रांजेक्शन हो रहा है लेकिन इसी के साथ पैसों को लेकर Online Fraud भी हो रहा है. अलग-अलग तरह के कई ऑनलाइन फ्रॉड आपने पढ़े या सुने होंगे लेकिन अगर ये आपके साथ हो जाए तो तुरंत आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: E-Sharm कार्ड का पैसा सिर्फ इन लोगों को मिलेगा, इस तरह चेक करें लिस्ट

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर क्या करें?

डिजिटल इंडिया की ओर देश बढ़ रहा है और इसके कई फायदे भी होते हैं. फायदे के साथ इसके कई नुकसान भी होते हैं. देशभर में Online Financial Fraud की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने से फाइनेंशियल फ्रॉड की घटनाएं सामने आती हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने से ऐसी घटनाएं होती हैं. कई लोग स्कैमर्स के जाल में फंसते हैं और उनके बैंक अकाउंट से पैसे चले जाते हैं. आप इस तरीके से इससे बच सकते हैं.

अगर आप ऑनलाइन फाइनेंशियल स्कैम के शिकार होते हैं तो दिमाग से काम लें और इससे आपके हाथ से गए हुए पैसे वापस आ सकते हैं. जैसे ही आपके साथ ये फ्रॉड होता है तो सबसे पहले आप बैंक में सूचना दें. इसके बाद आपके अकाउंट से कटे हुए पैसों का विवरण दें, जिसमें आपके फोन का मैसेज और ईमेल की कॉपी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें; IRCTC ने लाॅन्च किया क्रेडिट कार्ड! टिकट बुकिंग में डिस्काउंट समेत मिलेंगे कई फायदे, जानें डिटेल्स

इसके साथ आप तीन दिन के अंदर पुलिस में शिकायत दर्ज करें और साथ ही https://www.cybercrime.gov.in/ जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अगर आप समय पर साइबर फ्रॉड को लेकर एक्शन लेते हैं तो आपको कोई भी नुकसान नहीं होता है.

आपने अगर ओटीपी शेयर नहीं किया है तो 10 दिन के अंदर रिफंड मिल सकता है. अगर आप इस स्कैम के शिकार हो जाते हैं तो इसकी सूचना बैंक को लिखित रूप में दें और एक कॉपी अपने पास रख लें. इस तरह से आप स्कैम से बचने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी कभी किसी को नहीं दें. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक लाख लगाकर सरकार की मदद से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कुछ ही महीनों में जोड़ लेंगे 8 लाख रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved