Home > स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ‘भारत 50 लाख COVID-19 वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश’
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ‘भारत 50 लाख COVID-19 वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश’

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद शुक्रवार शाम तक करीब 53 लाख लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी थी.

Written by:Sandip
Published: February 05, 2021 06:21:20 New Delhi, Delhi, India

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिनों में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया है.

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद शुक्रवार शाम तक करीब 53 लाख लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी थी.

WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ याचिका पर विचार से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, जानें क्या कहा?

वहीं, अमेरिका में 50 लाख लोगों को टीके की खुराक 24 दिन में जबकि ब्रिटेन में 43 और इजराइल में 45 दिनों में दी गई है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 21वें दिन भी सफलतापूर्वक जारी रहा.’’

उन्होंने कहा कि अब तक करीब 53 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी गई है.

शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 1,04,781 सत्र के जरिए कुल 52,90,474 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है.

75 ब्यूरोक्रेट्स ने खुले पत्र में कहा- ‘किसान आंदोलन के प्रति सरकार का रवैया शुरुआत से टकराव भरा’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान के 21वें दिन शाम छह बजे तक 3,31,029 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.’’

मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार देर रात तक पूरी हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद अब तक कुल 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है और इनमें से मौत का कोई भी मामला औपचारिक रूप से कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित नहीं है.

पूरे जम्मू-कश्मीर में बहाल की गई 4G इंटरनेट सेवा, 2019 से थी बंद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved