Home > Elvish Yadav पर मेनका गांधी की संस्थान ने दर्ज कराया FIR, सांपों के जहर के सप्लाई का आरोप, 5 गिरफ्तार एल्विश फरार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Elvish Yadav पर मेनका गांधी की संस्थान ने दर्ज कराया FIR, सांपों के जहर के सप्लाई का आरोप, 5 गिरफ्तार एल्विश फरार

यूट्यूबर एलविश यादव. (फोटो साभार: Instagram/@elvish_yadav)

एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज कराया गया है सांपों के जहर सप्लाई के मामले में एफआईआर दर्ज पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार एल्विश है फरार

Written by:Sandip
Published: November 03, 2023 12:05:46 New Delhi, India

Elvish Yadav: बिग बॉस आटीटी 2 के विनर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं. एल्विश पर संगीन आरोप लगाए गए हैं. नोएडा में Elvish Yadav समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि, वह सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले लोगों के साथ जुड़े हैं. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एल्विश यादव फरार है. पुलिस एल्विश यादव की संलीपतता की जाच कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सासंद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. संस्था के वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. गौरव ने बताया है कि, यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं.

उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, ये लोग गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं. जिनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani को किसने और क्यों दी तीसरी बार धमकी, अब मांगे 400 करोड़ रुपये!

Elvish Yadav के साथियों को रंगे हाथ पकड़ा गया

ये खुलासा तब हुआ जब एक मुखबिर को, एल्विश यादव ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया और उससे बात करने के लिए कहा, मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया. वहीं, शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. दो नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए. उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया. पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई.

इन आरोपियों के पास से छापेमारी में 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ.

आपको बता दें, एल्विश यादव काफी प्रसिद्ध यूट्यूबर और इंटरनेट मीडिया पर्सनालिटी हैं. उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उनके पास एल्विश यादव व्लाग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. यादव इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टा पर 16 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved