Home > महेंद्र सिंह धोनी 2022 में IPL तो जरूर खेलेंगे! खुद ही कर दिया खुलासा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

महेंद्र सिंह धोनी 2022 में IPL तो जरूर खेलेंगे! खुद ही कर दिया खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इच्छा जताई है कि वह अपना आखीरी टी20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.

Written by:Sandip
Published: November 20, 2021 01:45:05 New Delhi, Delhi, India

चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल 2021 खत्म होने के बाद से उनके फैंस के मन में लगातार उनके क्रिकेट खेलने के फैसले को लेकर चिंता लगी है. हालांकि, वह अभी भी कोई फैसला नहीं लिया है. हालांकि उनके बयानों से साफ है कि वह अगले साल 2022 में होने वाले IPL में खेलेंगे. लेकिन ये भी साफ नहीं है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच खेलेंगे. क्योंकि उनके पिछले बयान भी कुछ यही इशारा कर रहे थे कि उन्हें पता नहीं वह अगली बार किस टीम के साथ खेलेंगे.

आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता है. वहीं, इस जीत को लेकर तमिलनाडु में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, वह अपना आखिरी टी20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः मार्टिन गप्टिल ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी का नाजायज फायदा उठाया!

धोनी ने कहा, मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है. मेरा आखिरी मैच जो मैंने खेला वह रांची में था. ODI संस्करण में आखिरी घरेलू खेल रांची में मेरे गृहनगर में था. इसलिए उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा. यह अगले साल है या 5 साल के समय में, मैं वास्तव में नहीं जानता.

उनके इस बयान से साफ है कि वह अपना आखिरी टी20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं. इसका मतलब है कि वह अगले साल आईपीएल टी20 क्रिकेट खेलेंगे. इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कहने का विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते ही सचिन-द्रविड़ की कतार में आ गए हर्षल पटेल

हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी कब कौन सा फैसला लेंगे ये किसी को नहीं पता है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेकर भी सभी को चौंका दिया था. जब उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैंस को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी दी. धोनी इस तरह से संन्यास लेंगे इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था.

इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छुटने की ओर भी इशारा कर चुके हैं. आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने बयान दिया था, ‘हमें देखना होगा कि सीएसके के लिए क्या बेहतर है. क्लब में मेरा रहना या न रहना मायने नहीं रखता. जरूरी यह है कि फ्रेंचाइजी मुश्किल में न पड़े.’

यह भी पढ़ेंः AB de Villiers के नंबर एक फैन हैं Virat Kohli, संन्यास पर हुए भावुक, बोले- आई लव यू मेरे भाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved