Home > देश में कोविड-19 के आए 15 हजार से कम नये मामले, कुल संख्या 1 करोड़ 10 लाख के पार
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

देश में कोविड-19 के आए 15 हजार से कम नये मामले, कुल संख्या 1 करोड़ 10 लाख के पार

  • कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
  • 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आए.
  • देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Written by:Sneha
Published: February 22, 2021 05:29:44 New Delhi, Delhi, India

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई. वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है. वहीं संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है. देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से जान गंवाने वाले करीब 5 लाख लोगों को श्रद्धांजलि देंगे जो बाइडेन, व्हाइट हाउस में होगा सन्नाटा

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 14 Winner रुबीना दिलैक ने शेयर की शो के दौरान ये 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved