Home > जानें कौन हैं मानसा वाराणसी? जो Miss World Pageant 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जानें कौन हैं मानसा वाराणसी? जो Miss World Pageant 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

मानसा वाराणसी एक इंजीनियर हैं, जिनको फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज पहनाया गया था. अब वह मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जो 16 दिसंबर को कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको जोस मिगुएल एग्रेलॉट, सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित किया जाएगा.

Written by:Akashdeep
Published: December 16, 2021 06:06:13 New Delhi, Delhi, India

चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता जीतकर भारत का नाम रौशन करने के बाद मिस इंडिया मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) मिस वर्ल्ड पेजेंट (Miss World Pageant 2021) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

मानसा वाराणसी एक इंजीनियर हैं, जिनको फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज पहनाया गया था. अब वह मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जो 16 दिसंबर को प्यूर्टो रिको के जोस मिगुएल एग्रेलॉट कोलिज़ीयम, सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित किया जाएगा. मौजूदा मिस वर्ल्ड जमैका की टोनी-एन सिंह अगली विजेता को ताज पहनाएंगी. 

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या है अंतर, जानें

ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ राउंड के एक भाग के रूप में मानसा के प्रोजेक्ट ने मिस वर्ल्ड 2021 में टॉप 10 में जगह बनाई. भारत के अलावा, अन्य नौ देश जिन्होंने शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाई है, वे हैं केन्या, इंग्लैंड, चेक गणराज्य, श्रीलंका, फिलीपींस, अमेरिका, मेडागास्कर, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल. 

कौन हैं मानसा वाराणसी?

24 साल की मानसा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जिसके बाद वह एक FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर के रूप में काम करती हैं. मानसा मिस इंडिया बनने से पहले मिस तेलंगाना रह चुकी हैं. अब मानसा मिस इंडिया के खिताब को जीतने के बाद काफी खुश हैं. 

यह भी पढ़ें: Watch: Miss Universe हरनाज संधू का वह जवाब और खिताब का पल जिसे हमेशा याद रखा जाएगा

मानसा बच्चों को पढ़ा भी चुकी हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों से जुड़ कर उन्हें ये महसूस किया कि बच्चों की हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है. ये कहानी कभी खुशी देती है तो कभी दुख. उन्हें बच्चों से मिलना अच्छा लगता है.

मानसा को योगा, संगीत और डांस में काफी रूचि है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने जीवन से जुड़ी तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं. उन्होंने भरतनाट्यम और क्लासिकल संगीत भी सीखा है.

मानसा को स्विमिंग, बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेलना पसंद है. हालांकि, वह खुद को एक स्पोर्ट्सपर्सन बिलकुल नहीं मानती हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है हरनाज संधू? मिस यूनिवर्स 2021 विजेता की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

बता दें, मानसा के सिर पर मिस इंडिया 2020 क्राउन का ताज सजा तो वहीं मान्या सिंह पहली और मनिका शियोकांड दूसरी रनर अप रही थीं. फेमिना मिस इंडिया 2020 के फिनाले का आयोजन मुंबई में किया गया था. मिस इंडिया के इतिहास में पहली बार, प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था. ये मिस इंडिया 2020 का 57वां संस्करण था.

यह भी पढ़ें: Miss universer हरनाज संधू को जीत के बाद क्या-क्या मिलेगा, जानें पूरी डिटेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved