Home > Kanjhawala Death Case: अंजलि को कुचलने वाला असल ड्राइवर कौन था, कौन चला रहा था गाड़ी?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Kanjhawala Death Case: अंजलि को कुचलने वाला असल ड्राइवर कौन था, कौन चला रहा था गाड़ी?

दिल्ली के कंझावला कार हादसे में पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि असल में कौन उस रात गाड़ी चला रहा था. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: January 05, 2023 08:17:22 New Delhi, Delhi, India

Kanjhawala Death Case News in Hindi: दिल्ली के कंझावला कार हादसे में पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि इस मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी (Kanjhawala Death Case) हैं. पुलिस ने बताया कि 2 और आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी दीपक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो गाड़ी चला रहा था लेकिन जांच में पता चला कि गाड़ी दीपक (Deepak) नहीं बल्कि अमित (Amit) चला रहा था. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, जानें शीतलहर से कब मिलेगी राहत

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार 5 जनवरी 2023 को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ‘हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं. हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं. हमारी टीम छापेमारी कर रही है.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं निधि? कंझावला कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि ‘हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था. पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है.’

यह भी पढ़ें: Noida में स्कूल बंद करने का आदेश, जानें 5 जनवरी से कब तक रहेंगी छुट्टियां

सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, दिल्ली कहते हैं कि ‘हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.’

यह भी पढ़ें: क्या लाखों पेंशनधारियों के बैंक पासबुक में बदलाव होने वाला है?

सागर प्रीत हुड्डा ने आगे बताया कि ‘इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved