Home > जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने 49वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Washington D.C., DC, USA

जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने 49वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

  • जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस देश की 49वीं उपराष्ट्रपति.
  • कमला हैरिस इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं.
  • बाइडन ने बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का दिन है.

Written by:Akashdeep
Published: January 20, 2021 04:34:26 Washington D.C., DC, USA

जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की. वहीं कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. हैरिस देश की  49वीं उपराष्ट्रपति हैं. 

जो बाइडन ने बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का दिन है. ये लोकतंत्र की जीत है और जश्न का समय है. नया इतिहास बन रहा है.  बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग के आसपास हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

डेमोक्रेटिक नेता बाइडन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस बार समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया है और नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात हैं.

हैरिस (56) अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं. वह राष्ट्रपति जो बाइडन (78) के साथ काम करेंगी. कमला देवी हैरिस ने 61 वर्षीय माइक पेंस की जगह ली है, जबकि बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की जगह ली है. भारत के चेन्नई निवासी प्रवासी भारतीय की बेटी हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं. उनके पति 56 वर्षीय डगलस एमहोफ इसके साथ ही अमेरिका के पहले ‘सेकंड जेंटलमैन’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहले पुरुष जीवनसाथी बन गए हैं. उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर ने हैरिस को शपथ दिलाई.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण पहुंची कमला हैरिस ने दो अश्वेत डिजाइनरों के बनाए कपड़े पहने. हैरिस के पति डॉ एमहॉफ ने राल्फ लॉरेन सूट पहना था. जो बाइडन ने भी शपथ ग्रहण के लिए अमेरिकी डिजाइनर का बनाया हुआ गहरे नीले रंग का सूट और ओवरकोट पहना.

अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और भारतीय अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर 56 वर्षीय कमला हैरिस ने इतिहास रचा है. क्रिस्टोफर जॉन रॉजर्स और सरजिओ हडसन द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहन कर हैरिस ने देश को अश्वेत डिजानरों पर अपना संदेश दिया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved