Home > आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो कोई बात नहीं, इन देशों में देख सकते हैं बसने का सपना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो कोई बात नहीं, इन देशों में देख सकते हैं बसने का सपना

अगर आप भी बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर बसने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको उन देशों के बारे में जानना चाहिए जहां आप बिना अंग्रेजी बोलने की चिंता किए हिंदी भाषा बोलकर भी रह सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: February 23, 2022 10:10:56 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश की राष्ट्रभाषा हिंदी  (Hindi) विश्व की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हिंदी भाषा बोलने वालों की जनसंख्या 46 करोड़ से ज्यादा है. हिंदी का उपयोग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई और देशों में भी काफी किया जाता है. अगर आप भी बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां आप बिना अंग्रेजी बोलने की चिंता किए हिंदी बोलकर भी रहने की प्लानिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के वो शहर जहां रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, आप भी देखें लिस्ट

1. दक्षिण अफ्रीका

यहां लगभग 8 लाख 90 हजार हिंदी बोलने वाले लोग रहते हैं. ये जगह भारतीयों के लिए पर्फेक्ट और लोकप्रिय विकल्प है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में अंग्रेजी और अफ्रीकी आधिकारिक भाषाएं हैं. हिंदी भाषा कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के साथ भी बोली जाती है. हिंदी भाषियों को दक्षिण अफ्रीका में रहने और काम करने के कई तरह के अवसर मिलते हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कम्युनिटी काफी संख्या में बसी हुई है. कई परिवार यहां 100 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं.

2. मॉरीशस

मॉरीशस (Mauritius) हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है. यहां दो-तिहाई आबादी भारतीय मूल की है और लगभग 6 लाख 85 हजार लोग यहां पर हिंदी बोलते हैं. इस छोटे से द्वीप राष्ट्र में भारतीय संस्कृति का बोलबाला है. यहां आधी से ज्यादा आबादी हिंदू है, जहां भारतीय त्योहार और पवित्र दिन काफी जोरों शोरों से मनाए जाते हैं. आप अगर यहां पर आए तो पेरिबेरे, ला कंबस, ले मोर्ने, ब्लैक रिवर नेशनल पार्क, किसला वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जरूर घूमे.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी कर रहे शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग तो ताज फेस्टिवल है बेस्ट ऑप्शन, जानें इसके बारे में सबकुछ

3. फ़िजी

यहां की लगभग 38 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है और यहां हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. यहां 4 लाख 60 हजार हिंदी भाषी अच्छी तरह से स्थापित है. फ़िजी (Fiji) एक द्वीप देश है जो कई द्वीपों से मिलकर बना है. बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक फ़िजी घूमने के लिए आते हैं. आप जब भी यहां पर आएं तो फ़िजी संग्रहालय, कोलो-ए-सुवा, श्री सुवा सुब्रमण्य मंदिर, सिगाटोका रेत के टीले आदि जगह पर जा सकते हैं. ये सभी जगह बहुत सुंदर हैं.

4. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगभग 1 लाख 10 हजार हिंदी भाषी लोग काम करते हैं और रहते हैं. अगर आप भी ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहते हैं तो आपके लिए ये सपना सच होने जैसा साबित हो सकता है. बता दें कि सिडनी और कैनबरा जैसे बड़े शहरों के आसपास कई भारतीय कम्युनिटी के लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की ऐसी डरावनी जगहें, जिन्हें देखने वालों की कांप जाती है रूह

5. सिंगापुर

सिंगापुर (Singapore) की बात करें तो यहां हिंदी भाषा बोलने वालों की तीसरी सबसे बड़ी कम्युनिटी मौजूद है. इस देश में तमिल भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है और हिंदी भाषा बोलने वाले लोग भी आपको काफी अधिक मात्रा में मिल जाएंगे. सिंगापुर भारतीय पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. आप जब भी यहां पर आए तो गार्डन बाय द बे, लिटिल इंडिया और सिंगापुर फ्लायर, यूनिवर्सल स्टूडियोज, बोटैनिकल गार्डंस, चाइना टाउन, सिंगापुर जू आदि जगह की सैर जरूर करें.

6. कनाडा

लगभग 1 लाख कनाडाई हिंदी भाषा को अपनी पहली या प्राथमिक भाषा के रूप में देखते हैं. कनाडा (Canada) में 10 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं. कनाडा में रहना और वहां पर काम करना भारतीय प्रवासियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है. सबसे ज्यादा भारतीय टोरंटो में रहते हैं, जिसकी आबादी लगभग 5 लाख 70 हजार है.

यह भी पढ़ें: अब क्रूज में बैठकर लें समुंदर के नजारों का मजा, जानें IRCTC के टूर पैकेज की खास बातें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved