इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत की पहली स्वदेशी क्रूज लाइनर के ऑफर के लिए एक निजी कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज के साथ समझौता किया है. इसके तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गो गोवा गाॅन क्रूज टूर (Go Goa Gone Cruise Tour) नामक पैकेज लॉन्च किया है, जिसकी मियाद 5 रात और 6 दिन रखी गई है. बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता (Kolkata) से होगी और ये 23 मई तक बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में मिलने वाले खराब खानों पर होगी सख्ती, IRCTC बना रहा है ये खास योजना

भीतर के कमरों के लिए डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए पैकेज का किराया क्रमश: 57,680 रुपये  और 56,270 रुपये है. दो श्रेणियों के लिए समुद्र के नजारों वाले कमरों का शुल्क 65,360 रुपये और 61,350 रुपये रखा गया है. वहीं, डबल और ट्रिपल बालकनी कमरों के लिए क्रमश: 82,550 और 74,720 रुपये है.

जानें पैकेज में क्या है शामिल

इस पैकेज में इकोनॉमी क्लास में हवाई टिकट, नाश्ते और रात के खाने के साथ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था, एसी वाहन से यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल घूमना शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने शुरू की नई पेमेंट सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

बुकिंग के बारे में जानें

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अगर आप 0 से 2 साल के उम्र के बच्चों के लिए बुकिंग करते हैं तो उसके लिए आपको आईआरसीटीसी के बुकिंग काउंटर पर ही जाना होगा. बता दें कि फ्लाइट और क्रूज में सवार होने के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा आईआरसीटीसी लक्षद्वीप लीजर क्रूज टूर और केरल डिलाईट क्रूज टूर भी ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन और ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं मालूम, तो यहां से जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विशाखापट्टनम से तिरुपति और माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए एक विशेष हवाई पैकेज भी शुरू किया है. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत क्रमश: 19,350 रुपये, 15,980 रुपये और 15,785 रुपये तय की गई है. ये टूर 22 से 28 मई तक चलेगा. गंतव्यों में तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी रेलवे में इन पदों के लिए निकली भर्तियां, इतना मिलेगा वेतन, जानें कैसे करें अप्लाई