Home > ISRO ने लॉन्च किया 3D वर्चुअल स्पेस म्यूजियम, फोटो देख रह जाएंगे दंग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Bengaluru, Karnataka, India

ISRO ने लॉन्च किया 3D वर्चुअल स्पेस म्यूजियम, फोटो देख रह जाएंगे दंग

  • ISRO ने अपना वर्चुअल स्पेस म्यूजियम स्पार्क  लॉन्च किया है
  • स्पार्क इसरो का पहला थ्रीडी वर्चुअल स्पेस टेक पार्क है
  • इस शानदार पार्क में म्यूजियम, थियेटर, ऑब्जरवेटरी भी मौजूद हैं

Written by:Ashis
Published: August 11, 2022 12:21:16 Bengaluru, Karnataka, India

पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा
रहा है. इसी क्रम में ISRO ने
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए अपने वर्चुअल स्पेस म्यूजियम स्पार्क (SPARK) की लांन्चिंग
की है. जिसमें डिजिटल कंटेंट के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के
इतिहास और सफलताओं को दिखाने का प्रयास किया गया है. इसे बहुत ही शानदार तरीके से
बनाया गया है. इस पर विजिट करते समय आपको बिल्कुल रियल फील का एहसास होगा. इसरो ने https://spacepark.isro.gov.in नाम
की साइट लॉन्च की है. जिसपर आप कई तरह के दस्तावेज, तस्वीरें, वीडियो
देखने के साथ साथ इसरो के इतिहास और लॉन्च से जुड़े हुए मिशन, रॉकेट्स, सैटेलाइट्स और अन्य वैज्ञानिक मिशनों के बारे में जानकारी हासिल कर
सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ISRO का एक और सफल लॉन्च, श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया SSLV-D1

स्पार्क में मौजूद है बहुत ही आलीशान म्यूजियम

आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो स्पार्क (SPARK) इसरो का पहला
थ्रीडी वर्चुअल स्पेस टेक पार्क है. जिसमें म्यूजियम, थियेटर, ऑब्जरवेटरी और बगीचे
भी मौजूद हैं. इस पार्क में बहुत ही आलीशान चीजें दर्शायी गयी हैं. जिसमें कि असली
आकार के रॉकेट, झीले के किनारे कैफेटेरिया आदि. यह पार्क समुद्र के किनारे बनाया
गया है. स्पार्क
(SPARK)  की खास सबसे खास चीज यहां का म्यूजियम है.
जिसमें इसरो की सफलताओँ, सैटेलाइट्स
और लॉन्च व्हीकल्स के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें इसरो के वैज्ञानिकों की
कहानियां हैं, जिन्होंने
इसरो यहां तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें: एपीजे अब्दुल कलाम पुण्यतिथि: जानें ‘मिसाइलमैन’ के 10 अनमोल वचन

पार्क का 360 डिग्री व्यू

आप अगर स्पार्क (SPARK) का व्यू लेना
चाहते हैं, तो आप इसकी साइट पर जाकर पार्क के ऊपरी और निचले
हिस्से को आसानी से देख सकते हैं. वीडियो प्ले कर सकते हैं और पार्क का 360 डिग्री
व्यू ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां एक शानदार बस दिखाई गई है, जिसका नाम है स्पेस ऑन व्हील्स. इसमें
अंतरिक्ष से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल की जा सकती हैं और वहीं इसके पास में
ही ऑब्जरवेटरी को दिखाय गया है. ऑब्जरवेटरी के अंदर एक बड़ा टेलिस्कोप मौजूद है.
जहां जाकर ब्रह्मांड के तमाम रहस्यों को जाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के आसमान में दिखा नीले रंग का आग का गोला, देखें दिलचस्प वीडियो

सौरमंडल की सैर

यहां पर बहुत ही शानदार तरीके से सौर मंडल पार्क को भी डिजायन किया गया
है. जहां पर सौरमंडल में मौजूद सभी चीजों को दर्शाने का प्रयास किया गया है और उनसे  संबंधित चीजों की जानकारी भी वहां पर उपलब्ध कराई गई है. यह पार्क इतना शानदार है कि यहां
से निकलने का आपका मन ही नहीं करेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved