Home > IPL 2022: बेंगलोर को हराकर राजस्थान फाइनल में पहुंची, बटलर ने फिर मारा शतक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ahmedabad, Gujarat, India

IPL 2022: बेंगलोर को हराकर राजस्थान फाइनल में पहुंची, बटलर ने फिर मारा शतक

  • राजस्थान ने बेंगलोर को 7 विकेट से शिकस्त दी
  • बटलन ने एक बार फिर शतकीय पारी खेलकर मैच जीत लिया
  • राजस्थान अब गुजरात के साथ फाइनल मैच खेलेगी

Written by:Sandip
Published: May 27, 2022 05:27:41 Ahmedabad, Gujarat, India

आईपीएल 2022 (IPL 2022) क्वालिफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 158 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे राजस्थान ने आसानी से पूरा कर लिया. राजस्थान ने 18.1 ओवर में ही मैच को सात विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही राजस्थान फाइनल में अपनी जगह बना ली है. राजस्थान की ओर से एक बार फिर जोस बटलर ने पूरे जोश से बल्लेबाजी की और बेंगलोर के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. बटलन ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर राजस्थान को आसान जीत दिला दी. अब राजस्थान फाइनल में एक बार फिर गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगा. वहीं, बेंगलोर का फाइनल खेलने का सपना फिर अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!

राजस्थान की ओर से लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनिंग करने आए यशस्वी जसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत की हालांकि, यशस्वी 21 रन बनाकर हैजलवुड के गेंद का शिकार हो गए. लेकिन जोस बटलर आखिरी तक मैच में बने रहे. उन्होंने 60 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने छक्का मार कर मैच को जिताया.

वहीं, दूसरी ओर कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का साथ दिया और 23 रन बनाए और हसारंगा की गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद देवदत्त पॉडिकल 9 रन बनाकर हैजलवुड को अपना विकेट दे दिया. आखिर में हिटमायर ने बटलर के साथ मिलकर बल्लेबाजी की. हिटमायर ने नाबाद 3 रन बनाए.

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

बेंगलोर की ओर से गेंदबाजी फीकी रही. गेंदबाजों को विकेट की तलाश रही. हैजलवुड को 2 विकेट मिले और हसारंगा को 1 विकेट मिले. बाकी किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला.

बेंगलोर की शुरुआत खराब रही. ओपनिंग करने आए विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ नहीं चला. वह महज 7 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी 25 रन बनाकर मैककॉय की गेंद का शिकार हो गए. हालांकि, इसके बाद रजत पाटीदार ने पारी को संभालने की कोशिश कीऔर 42 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर अश्विन की गेंद का शिकार हो गए.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. मैक्सवेल 24 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, लोमरर 8 रन, कार्तिक 6 रन, शहबाज अहमद 12 रन, हसारंगा गोल्डन डक, हर्षल पटेल 1 रन बनाकर आउट हुए. हैजलवुड ने नाबाद 1 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से अच्छी गेंदबाजी दिखी. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैककॉय ने 3-3 विकेट झटक कर बेंगलोर के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं, अश्विन और बोल्ट ने भी 1-1 विकेट लिये. हालांकि, युजवेंद्र चहल को एक भी विकेट नहीं मिला.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved