Home > IPL 2020: CSK vs KXIP चेन्नई की पंजाब पर 9 विकेट से शानदार जीत, ऋतुराज ने खेली 62 रनों की नाबाद पारी
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

IPL 2020: CSK vs KXIP चेन्नई की पंजाब पर 9 विकेट से शानदार जीत, ऋतुराज ने खेली 62 रनों की नाबाद पारी

चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर 9 विकेट से पंजाब को हरा दिया.

Written by:Sandip
Published: November 01, 2020 01:48:17 New Delhi, Delhi, India

IPL 2020 टूर्नामेंट का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजा (KXIP) खेला गया. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को 154 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. वहीं, चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया.

चेन्नई की ओर से ऋतुराज और फाफडू प्लेसिस ने शानदार पारी खेली. ऋतुराज ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली वहीं, फाफडू 48 रन बनाए और अर्धशतक बनाने से चुक गए. इसके बाद अबाती रायडू ने ऋतुराज का साथ देते हुए 30 रन की पारी खेल कर टीम को जीताया.

पंजाब की ओर से केवल क्रिस जॉर्डन को एक विकेट मिला. जॉर्डन ने फाफडू प्लेसिस का विकेट झटका.

पंजाब की ओर से दीपक हूडा ने भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली. लेकिन ऋतुराज की 62 रनों की पारी दीपक की पारी पर भारी पड़ी.

लुंगी निडी ने चेन्नई की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी को तोड़ा. राहुल ने 29 और मयंक ने 26 रन बनाए. वहीं, आज क्रिस गेल का बल्ला नहीं चला और वह 12 रन बनाकर LBW हो गए. निकोलस पूरन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मनदीप सिंह 14 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए. जेम्स ने 2 रन बनाए. लेकिन दीपक ने पारी को आखिरी में संभाला और स्कोर 153 तक पहुंचाया.

लुंगी निडी को सबसे अधिक 3 विकेट मिले. वहीं, शर्दुल ठाकुर, जडेजा और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट मिला.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. लेकिन चेन्नई जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी. धोनी की टीम आरसीबी और कोलकाता के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं.

पंजाब के लिए कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं, जबकि क्रिस गेल शानदार फॉर्म में हैं जो कल 99 रन पर आउट होने का गम भुलाकर उतरना चाहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved