Home > दिल्ली NCR में महंगाई का विस्फोट, PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली NCR में महंगाई का विस्फोट, PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी

  • दिल्ली NCR में PNG की कीमत में 4.25 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी.
  • इजाफा इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी को आंशिक रूप से कवर करने के लिए है.
  • नई कीमतें 14 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होंगी.

Written by:Akashdeep
Published: April 14, 2022 01:50:51 New Delhi, Delhi, India

प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में अप्रैल में दूसरी बार बुधवार आधी रात से 4.25 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की है. 

IGL की देर रात की अधिसूचना के अनुसार, नई कीमतें 14 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होंगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया कि यह इजाफा इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी को आंशिक रूप से कवर करने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें: महंगाई की डबल मार, PNG के बाद CNG हुआ महंगा, देखें ताजा रेट

दिल्ली में PNG की लागू कीमत 45.86 रुपये प्रति SCM होगी जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में PNG की कीमत 45.96 रुपये प्रति SCM होगी. पाइप्ड प्राकृतिक गैस की कीमत गुरुग्राम में 44.06 रुपये प्रति SCM होगी. 

कंपनी ने कहा, “घरेलू PNG की कीमत में 4.25 रुपये प्रति SCM की वृद्धि की गई है, जोकि 14 अप्रैल से लागू होगा. ये इनपुट गैस की लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से कवर करने के लिए किया गया है. दिल्ली में लागू कीमत 45.86 रुपये प्रति SCM (वैट सहित) होगी.” 

दिल्ली के NCT में वर्तमान में PNG की कीमत 41.21 रुपये प्रति SCM है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 41.71 रुपये प्रति SCM है.

इससे पहले कंपनी ने 1 अप्रैल को घरेलू PNG की कीमत में 16.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 

दिल्ली NCR में घरेलू PNG की दरें इस प्रकार हैं (14 अप्रैल 2022 से प्रभावी)

दिल्ली NCT: 45.46 प्रति SCM

गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा: 45.96 रुपये प्रति SCM

करनाल और रेवाड़ी: 44.67 रुपये प्रति SCM

गुरुग्राम: 44.06 रुपये प्रति SCM

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 49.47 रुपये प्रति SCM

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: लगातार 8वें दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved