Home > भारत सरकार ने Tik Tok, UC Browser, Zoom समेत 59 चाइनीज ऐप पर लगाया प्रतिबंध
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत सरकार ने Tik Tok, UC Browser, Zoom समेत 59 चाइनीज ऐप पर लगाया प्रतिबंध

  • भारत सरकार ने Tik Tok, UC Browser समेत 59 चाइनीज ऐप पर लगाया बैन.
  • ये निर्णय 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चल रहे तनाव के बीच आया है.
  • सरकार ने देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया. 

Written by:Akashdeep
Published: June 29, 2020 05:40:37 New Delhi, Delhi, India

भारत सरकार ने आज TikTok, UC Browser, Zoom समेत 59 चाइनीज मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है. ये निर्णय 15 जून को दोनों देशों की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चल रहे तनाव के बीच आया है. 

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं. आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.

इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप “उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.” बयान में कहा गया, “भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.”

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी. बयान में कहा गया है, “इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ ऐप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.” बयान में कहा गया है कि यह कदम “करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा. यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है.” 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved