Home > Ind vs SA: मोहम्मद शमी ने हासिल टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि, भावुक होकर कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ind vs SA: मोहम्मद शमी ने हासिल टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि, भावुक होकर कही ये बात

पहले टेस्ट मैच में भारत अभी मजबूत स्थिति में है. इसका श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाता है. शमी ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली.

Written by:Sandip
Published: December 29, 2021 05:14:14 New Delhi, Delhi, India

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में भारत अभी मजबूत स्थिति में है. इसका श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाता है. टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच विकेट झटक लिये. इसके साथ ही शमी ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिये. वह ऐसा कीर्तिमान करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं.

मोहम्मद शमी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद भावुक भी हुए. तीसरे दिन के खेल के बाद BCCI.TV  पर बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने खुशी के पल को साझा किया.

यह भी पढ़ेंः इन International Cricket कप्तानों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए किस नंबर पर है विराट और रोहित

मोहम्मद शमी ने कहा कि देश के लिए खेल-खेलकर जो उपलब्धि हासिल होती है, उसकी खुशी काफी होती है. आने वाले मैच में भी अच्छा करने की कोशिश करूंगा. शमी ने कहा कि पिछली बार यहां पर 4 विकेट रह गए थे, इसलिए मैंने इसबार पूरा एफर्ट लगा दिया. 5 विकेट भी पूरे हुए और 200 विकेट भी पूरे हो गए.

यह भी पढ़ें : फाइनल हुआ IPL के मेगा ऑक्शन का शेड्यूल, जानें कब और कहां लगेगी खिलाड़ियों की बोली

साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने 200 विकेट पूरे किए, तो उनके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि हुई. खास बात ये भी है कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम बॉल डालकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. 200 विकेट लेने के लिए शमी ने सिर्फ 9896 बॉल डाली हैं.

यह भी पढ़ें : 2011 वर्ल्ड कप टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले की हुई नीलामी, जानें कितने हजार डॉलर में बिका

सेंचुरियन में मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर ही रोक दिया. शमी ने मर्करम, पीटरसन , बावुमा, मुल्डर और रबाडा को आउट किया. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 200 विकेटों के आंकड़े तक पहुँचने तक एक पारी में 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 1983 की असल कहानी: 200 रुपये के भत्ते पर खेली थी कपिल और उनकी टीम, बनी थी विश्व विजेता

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved