Home > इस राज्य में महुआ से बनी शराब को ‘हेरिटेज शराब’ के नाम से बेची जाएगी, सरकार ने किया ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Madhya Pradesh, India

इस राज्य में महुआ से बनी शराब को ‘हेरिटेज शराब’ के नाम से बेची जाएगी, सरकार ने किया ऐलान

शिवराज सिंह चौहान ने अहम ऐलान किया है. उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है कि महुआ से बना शराब वाइन के दुकानों में 'हैरिटेज शराब' के रूप में बेची जाएगी.

Written by:Sandip
Published: November 22, 2021 04:57:36 Madhya Pradesh, India

महुआ से बनी शराब को वैध बनाने के लिए मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति बनाई जा रही है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अहम ऐलान किया है. उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है कि महुआ से बना शराब वाइन के दुकानों में ‘हैरिटेज शराब’ के रूप में बेची जाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक नई आबकारी नीति आ रही है. महुए से अगर कोई भाई-बहन परंपरागत शराब बनाएगा, तो वो अवैध नहीं होगी. हेरिटेज शराब के नाम से वो शराब की दुकानों पर भी बेची जाएगी. हम उसे भी आदिवासी की आमदनी का जरिया बनाएंगे. अगर कोई परंपरागत रूप से बनाता है, तो बेचने का भी अधिकार उसको होगा और सरकार बकायदा वैधानिक मानकर ये अधिकार देगी.”

यह भी पढ़ेंः अब इस कांग्रेस शासित राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, VAT घटाने का ऐलान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका मसौदा तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. हेरिटेज शराब के लिए पॉलिसी तैयार कर जल्द इसे कैबिनेट से पास कराया जा सकता है, ताकि नए वित्तीय वर्ष में महुआ से बनी शराब को बनाने-बेचने का रास्ता साफ हो.

यह भी पढ़ेंः किसानों की वो 6 मांगे, जिसके चलते कृषि कानून खत्म होने पर भी जारी रहेगा आंदोलन

बता दें इसके पहले राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए अलग वाइन शॉप खोलने का एलान किया था, जिसे अप्रैल 2022 से लागू किया जा सकता है. शुरुआत में मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में वुमन वाइन शॉप खोलने की बात कही गई थी, जहां महिलाओं की पसंद की सभी तरह के ब्रांड की शराब उपलब्ध होगी. ये दुकानें मॉल जैसी सुरक्षित जगहों पर खोली जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा अपने सोशल मीडिया अपडेट को लेकर चर्चाओं में, जानें फैंस क्यों हो गए हैरान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved