Home > हरियाणा में बीजेपी के सहयोगी दल JJP के दो और विधायकों ने किया किसानों का समर्थन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Haryana, India

हरियाणा में बीजेपी के सहयोगी दल JJP के दो और विधायकों ने किया किसानों का समर्थन

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और उसमें इन तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने के वास्ते एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की.

Written by:Sandip
Published: December 06, 2020 05:51:57 Haryana, India

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के दो और विधायक रविवार को किसानों के समर्थन में सामने आए और केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और उसमें इन तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने के वास्ते एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की.

इसके अलावा जेजेपी के अन्य विधायक अमरजीत ढांडा भी प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आए हैं.

किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए शिवसेना ने कही ये बात…

जुलाना सीट से विधायक ढांडा ने कहा, “ हमें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को मानेगी. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे किसानों की मांगों को सुने और मुद्दे को हल करें.“

इससे पहले जेजेपी के दो विधायक-जोगी राम सिहाग और राम करण काला ने भी किसानों को समर्थन दिया था और हरियाणा में एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वे मुद्दे पर पार्टी के रुख के खिलाफ गए हैं.

सिहाग ने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के प्रमुख के तौर पर अपनी नियुक्ति भी स्वीकार करने से मना कर दिया था.

दिलजीत दोसांझ ने इस फोटो को शेयर कर कहा, ‘किसान आंदोलन को न बनाएं धर्म की लड़ाई’

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 40 विधायक हैं, जबकि जेजेपी के 10 और कांग्रेस के 31 सदस्य हैं.

इस बीच जेजेपी के अन्य विधायक और वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर रही है और सबको उम्मीद है कि जल्द से जल्द समाधान निकल जाएगा.

किसानों का समर्थन करते हुए बोले मुक्केबाज विजेंदर सिंह- मांगें नहीं मानी गईं तो लौटा दूंगा खेल रत्न

सिंह ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और कोई भी उनके खिलाफ नहीं है.

इससे पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करेगी ताकि भाजपा-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved