Home > HPPSC ने जारी किया नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Himachal Pradesh, India

HPPSC ने जारी किया नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोगव(HPPSC) ने 27 दिसंबर को नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Naib Tehsildar Preliminary Exam 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Written by:Sandip
Published: December 27, 2022 04:34:21 Himachal Pradesh, India

HPPSC Naib Tehsildar Result: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 27 दिसंबर को नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Naib Tehsildar Preliminary Exam 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये उस वक्त हुआ है जब हिमाचल प्रदेश में जेओओ आईटी पेपर लीक का मामला चल रहा है. बता दें, तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा 30 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था.परीक्षा करीब दो महीने बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 408 उम्मीदवार सफल हुए हैं.वहीं, अब सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना में कारगर नेजल वैक्सीन की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें सरकारी और प्राइवेट दोनों के रेट

मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करना होगा. वहीं, इस परीक्षा के लिए अलग से तारीख घोषित की जाएगी. जल्द ही इस परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का हुआ एक्सीडेंट, पूरा परिवार साथ में था

बता दें, नायब तहसीलार मुख्य परीक्षा का कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपलोड किया जाएगा. यानी फाइनल रिजल्ट के बाद ही सारे डिटेल अपलोड किये जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi-NCR समेत इन राज्यों में अभी और गिरेगा पारा, जानें कब तक रहेगा शीत लहर

वहीं, उम्मीदवार उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष नंबर 0177-2624313/2629739 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved