Home > सम्मान : कल्पना चावला के नाम पर दिया गया अंतरिक्ष यान का नाम, जल्द भरेगा उड़ान
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

सम्मान : कल्पना चावला के नाम पर दिया गया अंतरिक्ष यान का नाम, जल्द भरेगा उड़ान

  • अंतरिक्षयान का नाम दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया है.
  • कल्पना अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
  • साल 2003 में कोलंबिया में अंतिरक्षयान में कल्पना सहित 6 लोगों की मौत हुई थी.

Written by:Sneha
Published: September 10, 2020 06:38:46 New Delhi, Delhi, India

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया है. मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है.

कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं

अमेरिकी वैश्विक एरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की कि इसके अगले अंतरिक्षयान सिग्नेस का नाम मिशन विशेषज्ञ की याद में “एस.एस कल्पना चावला” रखा जाएगा जिनकी 2003 में कोलंबिया में अंतरिक्षयान में सवार रहने के दौरान चालक दल के छह सदस्यों के साथ मौत हो गई थी.

कंपनी ने बुधवार को ट्वीट किया, “आज हम कल्पना चावला का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्षयात्री के तौर पर नासा में इतिहास बनाया था. मानव अंतरिक्षयान में उनके योगदान का दीर्घकालिक प्रभाव रहेगा.”

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख गर्व महसूस कर रहा है. यह कंपनी की परंपरा है कि वह प्रत्येक सिग्नस का नाम उस व्यक्ति के नाम पर रखता है जिसने मानवयुक्त अंतरिक्षयान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.” इसने कहा, “चावला का चयन इतिहास में उनके प्रमुख स्थान को सम्मानित देने के लिए किया गया है जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं.”

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved