Home > बिहार के CM नीतीश कुमार से उनका बेटा पांच गुना अधिक अमीर, दोनों की कुल संपत्ति जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Patna, Bihar, India

बिहार के CM नीतीश कुमार से उनका बेटा पांच गुना अधिक अमीर, दोनों की कुल संपत्ति जानें

नीतीश कुमार के पास 16.51 लाख की चल संपत्ति है जबकि उनकी अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 58.85 लाख है. उनके बेटे के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 1.98 करोड़ रुपये है.

Written by:Akashdeep
Published: January 02, 2022 07:16:43 Patna, Bihar, India

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास 75.36 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनका बेटा निशांत उनसे करीब पांच गुना ज्यादा अमीर है.

31 दिसंबर को बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, नीतीश कुमार के पास 29,385 रुपये नकद हैं और लगभग 42,763 रुपये बैंक में जमा हैं, जबकि उनके बेटे निशांत के पास 16,549 रुपये नकद और फिक्स्ड डिपोसिट या विभिन्न बैंकों में जमा के रूप में 1.28 करोड़ रुपये हैं. 

यह भी पढ़ें: अब Bulli Bai ऐप पर डाली गई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें, विवाद बढ़ने पर आया सरकार का रिएक्शन

नीतीश कुमार के पास 16.51 लाख की चल संपत्ति है जबकि उनकी अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 58.85 लाख है. उनके बेटे के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 1.98 करोड़ रुपये है.

मुख्यमंत्री कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में एक आवासीय फ्लैट है, जबकि उनके बेटे के पास कल्याण बीघा और हकीकतपुर (नालंदा जिले में दोनों) और पटना के कंकरबाग में कृषि भूमि और आवासीय घर हैं.

घोषणा के अनुसार, निशांत के पास उनके पैतृक गांव कल्याण बीघा में कृषि भूमि है. गांव में उनकी गैर कृषि भूमि भी है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 1.45 लाख रुपये मूल्य की 13 गायें और नौ बछड़े हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना मामलों में 51 फीसदी का उछाल, टूटा पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड

नीतीश कुमार सरकार ने पहले सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए हर कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया था. दोनों उपमुख्यमंत्रियों – तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी – ने भी अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण घोषित किया है.

दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार के कैबिनेट सहयोगी भी मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश साहनी अपने मंत्रिमंडल के सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में आते हैं.

VIP बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का हिस्सा है. पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री मुकेश साहनी के पास बैंकों में 23 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास मुंबई में 7 करोड़ रुपये से अधिक की तीन संपत्तियां हैं. उनके और उनकी पत्नी के पास भी एक-एक फ्लैट है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत हरियाणा के 5 जिलों में लगे कड़े COVID प्रतिबंध, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved