Home > Hindenburg के निशाने पर अब कौन, रिपोर्ट के नाम पर अडानी को हो गया 100 बिलियन डॉलर का घाटा
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Hindenburg के निशाने पर अब कौन, रिपोर्ट के नाम पर अडानी को हो गया 100 बिलियन डॉलर का घाटा

हिंडनबर्ग का नया खुलासा ब्लॉक इंक को लेकर है (फोटोः opoyi)

  • हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में ट्विटर के पूर्व सीईओ की कंपनी

  • हिंडनबर्ग ने ब्लॉक इंक को लेकर खुलास शुरू किया है

  • ब्लॉक इंक पर खुलासे से अडानी को भी घाटा हुआ है


Written by:Sandip
Published: March 23, 2023 09:38:02 New Delhi, India

Hindenburg: हिंडनबर्ग रिसर्च हाल ही में अडानी ग्रुप को लेकर खुलासा किया था. जिसके बाद लोगों को इंतजार था कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) अब किस पर बम फोड़ेंगा. यानी अब Hindenburg के निशाने पर कौन है इसका पता चल गया है. इस रिसर्च फर्म के निशाने पर अब ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की पेमेंट कंपनी Block Inc आया है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया है. इसके अलावा कस्टमर एक्वीजिशन कॉस्ट को भी कम कर दिखाया गया है. वहीं, इस रिपोर्ट से अडानी को तगड़ा घाटा हो गया है.

Hindenburg रिपोर्ट से ब्लॉक इंक के साथ अडानी को घाटा

वहीं, इस रिपोर्ट के आने के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब कंपनी के 18 फीसदी के भारी गिरावट आई है. वहीं, इस रिपोर्ट से अडानी को भी घाटा हुआ है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अदानी ग्रुप को लेकर आई रिपोर्ट के ठीक दो महीने बाद आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 100 बिलियन डॉलर की भारी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi को क्यों मिली 2 साल की सजा, कहां, कब और क्या दिया था ‘मोदी’ पर बयान

कोराना काल के बाद Block Inc में जबरदस्त उछाल

कोरोना महामारी के बाद Block Inc के कैश ऐप प्लैटफॉर्म में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. मंथली इस ऐप की मदद से 52 मिलियन यानी 5.1 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए जाते हैं. इस कैश ऐप का 35 फीसदी रेवेन्यू इंटरचेंज फीस से आता है. कोरोना महामारी आने के बाद अमेरिकी सरकार ने अपने युवाओं के लिए राहत के तौर पर डॉलर बांटना शुरू किया था. उस समय जैक डोर्सी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि Block Inc के कैश ऐप की मदद से यूजर्स तुरंत पेमेंट पा सकते हैं. इसमें किसी तरह के बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Budget के 10 अहम प्वाइंट में दिखता है ‘AAP’ का मास्टर प्लान

Block Inc का पुराना नाम Square

Block Inc का पुराना नाम Square है और इसका मार्केट कैप 44 बिलियन डॉलर है. इस रिपोर्ट में रिसर्च फर्म ने कहा कि स्क्वॉयर ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की मदद से फ्रॉड किया है. इस फाइनेंशियल कंपनी ने “unbanked” और “underbanked” को एम्पॉवर करने का लक्ष्य रखा है. अनबैंक्ड और अंडरबैंक्ड इंडिविजुअल वे लोग कहलाते हैं, जिनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है या फिर बैंक अकाउंट होने के बावजूद बैंकिंग सिस्टम से अलग फाइनेंशियल सर्विसेज यूज करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, हिंडनबर्ग ने कंपनी के पूर्व कर्मचारियों के साथ इंटरवन्यू किया था.इसमें कई बड़े खुलासे हुए. कंपनी के लोगों ने जानकारी दी थी कि, ग्राहकों का KYC को इग्नोर करने और मनी लॉड्रिंग कानून को अनदेखी करने का निर्देश था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved