Home > हर घर दस्तक अभियान: अगले महीने से घर-घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

हर घर दस्तक अभियान: अगले महीने से घर-घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि देश में 77 फीसदी पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है जबकि 32% लोगों ने दोनों डोज हासिल कर ली हैं. 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है.

Written by:Akashdeep
Published: October 28, 2021 02:04:56 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में अगले एक महीने में ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत डोर-टू-डोर कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मंडाविया ने कहा, “कोई भी जिला पूर्ण टीकाकरण के बिना नहीं होना चाहिए.”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण कोविड टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा. आइए हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें.”

मंडाविया ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर 2 नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया. 

लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों के बीच पहली खुराक का कवरेज 50 प्रतिशत से कम है. 

यह भी पढ़ें: क्या 1 नवंबर को बढ़ेंगे LPG गैस सिलेंडर के दाम? जानें वजह

टीकाकरण की गति और कवरेज में तेजी लाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश में 10.34 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने निर्धारित अंतराल की समाप्ति के बाद भी दूसरी खुराक नहीं ली है.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि देश में वैक्सीन की पर्याप्त खुराक उपलब्ध हैं और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 12 करोड़ से अधिक शेष अप्रयुक्त खुराक उपलब्ध हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन है काम्या पंजाबी? कांग्रेस का हाथ थाम कर की राजनीति में एंट्री

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved