Home > पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, मामले की जांच जारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Pathankot, Punjab, India

पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, मामले की जांच जारी

  • पठानकोट में आर्मी कैंप गेट पर ग्रेनेड हमला. 
  • धमाका देर रात में हुआ और विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
  • सीसीटीवी फ़ुटेजेज़ की जांच कर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Written by:Akashdeep
Published: November 22, 2021 02:54:17 Pathankot, Punjab, India

पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप गेट पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. ये हमला कैंप के त्रिवेणी गेट पर हुआ है. SSP पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने कहा, “प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है, हमें अच्छी CCTV फुटेज मिलने की उम्मीद है.” 

धमाका देर रात में हुआ और विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल सीसीटीवी फ़ुटेजेज़ की जांच कर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

इसी साल जून में जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोट हुए थे. घटना में दो कर्मियों को मामूली चोटें आई थीं. तब कहा गया था कि ये हमले ड्रोन की मदद से किए गए हैं. जम्मू में हुए भारतीय वायु सेना के ठिकाने पर ड्रोन हमले के एक महीने से भी कम समय बाद पठानकोट में सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक संदिग्ध गुब्बारा पाया गया था.

बता दें कि 2016 में पठानकोट स्थित भारतीय वायु सेना के ठिकाने पर एक आतंकी हमला हुआ था. 2 जनवरी 2016 को हुए इस आतंकी हमले में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे. 17 घंटे चली कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए थे.  

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved