Home > इन 8 राज्यों में हो चुकी है मुफ्त कोरोना टीके की घोषणा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन 8 राज्यों में हो चुकी है मुफ्त कोरोना टीके की घोषणा

अब तक उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, बिहार और केरल 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में कोरोना टीका लगाने का ऐलान कर चुके हैं.

Written by:Akashdeep
Published: April 23, 2021 02:18:52 New Delhi, Delhi, India

उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा, जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके की घोषणा की है.

इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, बिहार और केरल भी 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में टीका लगाने का ऐलान कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: क्या गंगाराम अस्पताल में 25 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई?

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी. रावत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को टीका लगाने की घोषणा की है. उसी के तहत हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा.”

आंध्र प्रदेश के CMO ने बताया कि राज्य के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त में देने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक लोगों ने तोड़ा दम

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved