Home > राजधानी दिल्ली में कोरोना की सुगबुगाहट, संक्रमण दर 7 प्रतिशत से भी अधिक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

राजधानी दिल्ली में कोरोना की सुगबुगाहट, संक्रमण दर 7 प्रतिशत से भी अधिक

  • राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 7 प्रतिशत से अधिक
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले
  • महाराष्ट्र मे भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ा है

Written by:Sandip
Published: June 13, 2022 05:27:16 New Delhi, Delhi, India

राजधानी दिल्ली में हाल ही में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा था. हालांकि, कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जाने लगी और ये काफी नीचे चला गया था. लेकिन सोमवार (13 जून) को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखा गया है. एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इससे एक बार फिर चिंता बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः Nupur Sharma Statement: नूपुर शर्मा ने पेशी के लिए पुलिस से मांगे चार हफ्ते

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत हो गई है. ये एक दिन में 4 प्रतिशत का उछाल है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 495 मरीज कोरोना से ठीक हुए. अच्छी बात है कि इस दौरान कोरोना से किसी की मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2561 है. इनमें 122 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Nupur Sharma Statement: यूपी में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है गिफ्तारी, देखें आंकड़ा

आपको बता दें, एक दिन पहले दिल्ली में 16878 सैंपलों की जांच हुई थी जिनमें 735 कोविड के मामले दर्ज किए गए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra SSC Results 2022 का ऐलान कब और कहां होगा, रिजल्ट के लिए फॉलो करें स्टेप

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिख रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,885 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 774 मरीज ठीक हुए है. यहां एक मरीज की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में 17,480 कोरोना के कुल सक्रिय मामले हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि, कस्तूरबा अस्पताल लेबोरेटरी, मुंबई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में BA.4 के 3 और BA.5 वैरिएंट का 1 मरीज मिला है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved