Home > एकनाथ शिंदे ने कहा- कौन और कितने मंत्री पद BJP से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

एकनाथ शिंदे ने कहा- कौन और कितने मंत्री पद BJP से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई

एकनाथ शिंदे ने कहा कि कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.

Written by:Akashdeep
Published: June 30, 2022 04:35:55 Mumbai, Maharashtra, India

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे मुंबई लौटकर राज्यपाल के पास जाने से पहले अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मंत्री पद को लेकर अभी तक बीजेपी के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है. शिंदे ने अफवाहों पर विश्वास नहीं करने को भी कहा. 

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मराठी में एक ट्वीट कर कहा, “कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.”

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद शिवसेना के बागी विधायक आज गोवा में बैठक करेंगे, जहां वह एक रात पहले गुवाहाटी से शिफ्ट हुए हैं. उसके बाद बागी विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. बीजेपी का दावा है कि उसे नई सरकार बनाने के लिए 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की. पूर्व सीएम फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान संभाल सकते हैं. इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी ने फडणवीस के मराठी में एक भाषण का एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया है. साथ में मराठी में ही कैप्शन दिया, “मैं फिर से आऊंगा. एक नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए! जय महाराष्ट्र.” सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे के फडणवीस के डिप्टी होने की संभावना है.   

शिवसेना पर दावा करने को लेकर भी लड़ाई जारी है. बागी खेमे ने अभी तक बीजेपी विलय करने, या यहां तक कि एक नई पार्टी बनाने के किसी भी इरादे का संकेत नहीं दिया है. उनका दावा है कि वे असली शिवसेना हैं और ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह एक छोटा अल्पसंख्यक है. ऐसी अटकलें हैं कि बागी खेमा ठाकरे खेमे के साथ बातचीत करने की कोशिश कर सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved