Home > Earthquake: देश में 6.8 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गए, पाकिस्तान भी हिली
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .

Earthquake: देश में 6.8 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गए, पाकिस्तान भी हिली

दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटोः unsplash)

  • देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं

  • पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए

  • दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भूकंप


Written by:Sandip
Published: March 21, 2023 10:27:05

Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि, लोग में दहशत फैल गई. लोग घरों से बाहर निकल गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. भूकंप के झटके रात करीब 10.25 बजे महसूस किये गए. भूकंप के झटके दो बार महसूस किये गए. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है.

Earthquake का केंद्र अफगानिस्तान

सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ेंः Kanhaiya Kumar को दिल्ली में कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भूकंप के झटकों से अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. लेकिन लोगों में काफी दहशत है. भूकंप महसूस करते ही लोग अपने घर से बाहर निकल गए और सड़कों पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके

पाकिस्तान के एआरवाई की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भूंकप के झटके महसूस किये गए हैं.

आपको बता दें, दिल्ली में एक महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप का केंद्र भले ही अफगानिस्तान रहा लेकिन दिल्ली एनसीआर में इतनी तेज भूकंप महसूस किये गए कि, काफी देर तक धरती हिलती रही. दिल्ली और नोएडा में लोग घर और बिल्डिंग से बाहर आ गए.

दिल्ली दमकल सेवा का कहना है कि उन्हें शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना मिली है.

भूकंप के समय खुद को बचाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भूकंप के समय और भूकंप आने के बाद आप कभी भी ऊंची दिवार के पास खड़ें न हों. आप अपने सिर को ढकें. अगर आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं तो तुरंत किसी मेज के अंदर छिप जाएं. भूकंप एक बार आने के बाद दूसरी बार भी तुरंत आ सकता है. ऐसे में कुछ देर तक एक ही जगह रहें. हो सके तो अपने सिर को तकिये से बचाएं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved