Home > डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को ‘ठग’ बताया, कहा-‘महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा’
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को ‘ठग’ बताया, कहा-‘महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा’

  • ट्रंप ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों के बारे में कहा.
  • 25 मई को 46 वर्षीय ब्लैक फ्लॉयड की मौत गले के घुटने की वजह से हुई थी.
  • राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का जिक्र किया.

Written by:Sneha
Published: September 19, 2020 07:09:32 New Delhi, Delhi, India

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन डीसी में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ‘ठगों की टोली’ करार दिया.

प्रदर्शनकारियों पर ट्रंप ने कही ये बातें

25 मई को मिनियापोलिस में श्वेत पुलिकर्मी डेरेक चाउविन ने 46 वर्षीय काले फ्लॉयड को हथकड़ी लगा कर जमीन पर गिरा दिया था और उसके गले को घुटने से करीब आठ मिनट तक दबाए रखा जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए. इस क्रम में पूरे देश में तोड़फोड़़, लूटपाट और आगजनी की भी कुछ घटनाएं हुईं.

मिनीसोटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘आप जानते हैं, उन्होंने अब्राहम लिंकन की प्रतिमा को निशाना बनाया. जब उन्होंने लिंकन की प्रतिमा को निशाना बनाया तो मैंने कहा, एक मिनट रुको, यह वह व्यक्ति है और आप ऐसा कर रहे हैं, तब उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन, थॉमस जेफरसन और सभी को निशाना बनाना शुरू किया.’’ उल्लेखनीय है कि ट्रम्प 2016 में मिनिसोटा में 44 हजार मतों से हार गए थे.

राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का जिक्र किया जिसे अज्ञात शरारती तत्वों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान निशाना बनाया था. उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास गांधी भी थे. गांधी बस एक ही चीज चाहते हैं,वह है शांति. सही? हमारे पास शांति हैं, और उनकी प्रतिमा गिरा दी गई. हम उन्हें पसंद नहीं करते हैं मुझे नहीं लगता कि उन्हें एहसास होगा कि वे क्या कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मानता हूं कि यह महज कुछ ठगों की टोली थी. आप सच जानना चाहते हैं. मैं मानता हूं यह ठगों की टोली थी.’’

राष्ट्रपति ने अपने श्रोताओं को बताया कि उन्होंने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें ऐसे शरारती तत्वों के लिए 10 साल की कैद का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अब को प्रतिमाओं को गिराने की बात तक नहीं करता है. भारतीय दूतावास ने नेशनल पार्क पुलिस और अमेरिकी विदेश मंत्रालय की मदद से प्रतिमा पुन: स्थापित कर दी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved