Home > मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, दशहरे से पहले 30.67 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, दशहरे से पहले 30.67 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

  • 30.67 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 3,737 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला.
  • दशहरा से पहले पूरा बोनस एक ही किस्त में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत भेजा जाएगा.
  • त्योहारों के दौरान इससे मांग बढ़ने की उम्मीद है.

Written by:Akashdeep
Published: October 21, 2020 10:55:57 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार ने बुधवार को 30.67 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों (Non-gazetted) को 3,737 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया. त्योहारों के दौरान इससे मांग बढ़ने की उम्मीद है. यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि विजयदशमी से पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए बोनस एक ही किस्त में दिया जाएगा. दशहरा इस बार 25 अक्टूबर को है.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 2019-20 के लिये उत्पादकता और गैर-उत्पादकता से संबद्ध बोनस देने का फैसला किया गया.

उन्होंने कहा कि बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा. इससे मध्यमवर्ग खर्च करने के लिये प्रोत्साहित होंगे और फलस्वरूप अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी आएगी.

इनपुट्स पीटीआई से भी 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved