Home > दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: लंदन में लगने जा रहा है ‘राज-सिमरन’ का स्टैच्यू, फिल्म की रीलीज को हुए 25 साल
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: लंदन में लगने जा रहा है ‘राज-सिमरन’ का स्टैच्यू, फिल्म की रीलीज को हुए 25 साल

  • शाहरुख खान और काजोल की फिल्म डीडीएलजे को 25 साल पूरे हुए.
  • राज-सिमरन का स्टैच्यू लगाने की घोषणा  ‘हार्ट आफ लंदन बिजनेस अलायंस’ ने की है.
  • शाहरुख और काजोल भी इस मौके पर उपस्थित हो सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: October 19, 2020 09:50:59 Mumbai, Maharashtra, India

20 अक्टूबर, 1995 को बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) रिलीज हुई थी. अब फिल्म रिलीज के 25 सालों के बाद फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल यानी राज-सिमरन का स्टैच्यू लंदन में लगने जा रहा है. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अगले साल 2021 में लंदन के लीसेस्टर चौक पर इसके नायक शाहरूख खान एवं नायिका काजोल की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.

DDLJ में शाहरूख खान और काजोल मुख्य किरदार में थे, इनके अलावा अमरीश पुरी, परमीत शेट्ठी, फरीदा जलाल, हिमानी शिवपुरी, अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे फिल्म का अहम हिस्सा थे. फिल्म में शाहरुख-काजोल ने राज और सिमरन का किरदार निभाया था जो काफी लोकप्रिय रहा. ‘हार्ट आफ लंदन बिजनेस अलायंस’ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुये कहा कि ‘दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे’ की यह प्रतिमा लंदन के बीचो बीच स्थित लीसेस्टर चौक पर फिल्माये गये सिनेमा के दृश्य का हिस्सा होगी.

इस फिल्म के एक दृश्य में राज और सिमरन एक दूसरे को क्रॉस करते हैं और तब वे एक दूसरे को जानते भी नहीं होते हैं. यह दृश्य लीसेस्टर चौक पर फिल्माया गया था. इसके अलावा और भी कई दृश्य इस जगह के हैं. यशराज फिल्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीसेस्टर चौक पर स्थित ओडियोन सिनेमा के बाहर पूर्वी हिस्से के साथ ये प्रतिमा लगायी जायेगी. इस प्रतिमा का अनावरण अगले साल किया जायेगा. आयोजकों को उम्मीद है कि काजोल एवं शाहरूख खान इस मौके पर उपस्थित होंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved