Home > Delhi Metro ने जारी की नई गाइडलाइंस, डीडीएमए की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Metro ने जारी की नई गाइडलाइंस, डीडीएमए की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए. मेट्रो को लेकर भी निर्णय लिए गए, जिसके बाद मेट्रो ने नई गाइडलाइंस जारी की. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: February 27, 2022 02:02:12 New Delhi, Delhi, India

कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. अब यात्री बिना किसी प्रतिबंध के मेट्रो (Metro) में यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: डीडीएमए ने खोली पूरी दिल्ली, मास्क ना पहनने पर अब देने होंगे 500 रुपये

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिया जाए. अब दिल्ली में मास्क (Mask) ना पहनने पर लोगों को 500 रुपये के चालान का भुगतान करना पड़ेगा. पहले ये राशि 2 हजार रुपये थी. इसके अलावा दिल्ली के सभी स्कूलों में 1 अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर कर दी जाएंगी.

बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल हुए. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के नए दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के अनुसार होंगी. यात्री अब बिना किसी प्रतिबंध के मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे और मेट्रो स्टेशनों के गेट भी पूरे दिन खुले रहेंगे.

26 फरवरी 2022 को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 440 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं, दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,063 है. कोरोना के मामलों में भारी गिरावट को देखते हुए और कोरोना की वजह से कई लोगों की नौकरियां भी छूट गई, जिसकी वजह से उन्हें अपना घर चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इन सभी चीजों को देखते हुए डीडीएमए ने अहम बैठक कर दिल्ली से कोरोना के सभी प्रतिबंधों को हटाने का अहम फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: कारोबारियों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, जानें किसे फायदा किसे नुकसान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved