Home > Delhi Metro कर्मचारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Metro कर्मचारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रा करने का सबसे कम समय में रिकॉर्ड बना लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही प्रफुल्ल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

Written by:Sandip
Published: March 16, 2022 06:53:24 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के कर्मचारी ने ऐसा कारनामा किया है कि उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रा करने का सबसे कम समय में रिकॉर्ड बना लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही प्रफुल्ल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. डीएमआरसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

DMRC ने ट्वीट कर बताया, डीएमआरसी के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने सभी मेट्रो स्टेशनों की यात्रा सबसे तेज की है औ कम समय में सफर करते हुए रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

यह भी पढ़ेंः DMRC ने Holi पर Delhi Metro में सफर करने वाले यात्रियों को दिया बड़ा अपडेट

प्रफुल्ल ने इस रिकॉर्ड को बनाने में केवल 16 घंटे 2 मिनट का समय लेकर 348 किलोमीटर में फैले हुए मेट्रो नेटवर्क की दूरी तय की है. इस दौरान प्रफुल्ल ने 254 मेट्रो स्टेशनों की यात्रा की है और प्रफुल्ल के इस कारनामे पर डीएमआरसी परिवार को गर्व है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro का ताजा शेड्यूल, 28 मार्च तक प्रभावित रहेंगी ये लाइन

बता दें, दिल्ली में 348 किलोमीटर तक फैले इस नेटवर्क में 12 अलग-अलग लाइनें और दिल्ली-एनसीआर के कुल 254 मेट्रो स्टेशन हैं. इन सभी स्टेशनों पर एक दिन में सफर करना आसान नहीं है, हालांकि प्रफुल्ल ने यह करानाम कर दिया है.

गौरतलब है कि, पिछले साल 29 अगस्त को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए प्रफुल्ल ने अटेंप्ट किया था और इस रिकॉर्ड को उन्होंने एक ही बार में बना लिया था. अब उन्हें गिनीज रेकॉर्ड बनाने का सर्टिफिकेट मिला है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro के एक कोच की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए प्रफुल्ल ने ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से 29 अगस्त को सुबह 9 बजे यात्रा शुरू की थी. फिर उन्होंने रात को 12:30 बजे राजा नाहर सिंह स्टेशन पर यात्रा खत्म की. इस यात्रा में उन्होंने मेट्रों में ही खाना खाया और मेट्रों स्टेशनों पर ही टॉयलेट किया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved