Home > डेविड वार्नर ने DC के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

डेविड वार्नर ने DC के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर कही ये बात

  • दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के लिए संघर्ष करना होगा
  • डेविड वार्नर ने कहा अब यहां से हमें सभी मैच जीतने होंगे
  • दिल्ली कैपिटल्स अभी प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है

Written by:Sandip
Published: May 04, 2022 02:48:17 New Delhi, Delhi, India

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग मैच काफी रोमांचक दिख रहा है. प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए कई टीम लगातार संघर्ष कर रही है. जहां गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है. वहीं, लखनऊ भी इस रेस में आगे हैं. हालांकि, इसके बाद कौन सी टीम प्लेऑफ में शामिल होगी ये कहना मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 15वें सीजन में लय में नहीं दिख रही है और उसे भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली ने अब तक 9 मैच खेलें हैं और उसने 4 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में उसे प्लेऑफ में पहुंचने लिए लगातार जीत चाहिए. वह अभी सातवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी कहा है कि, अब टीम को हर मैच जीतना होगा. तभी प्लेऑफ में आराम से अपनी जगह पक्की कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बेंगलोर की हार दिल्ली के लिए मायने रखेगी.

बता दें, प्वाइंट टेबल में आठ टीमों के 12 मैच होने के बाद पूरा समीकर साफ हो जाएगा कि, किस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया

इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, डेविड वार्नर ने कहा, अभी हम जिस स्थिति में हैं, वहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमें हर मैच जीतना होगा. प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. हमें आगे दो मजबूत टीम पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मैच खेलने हैं. ये टीम भी लगभग हमारी तरह हैं.

वार्नर ने कहा अगर हम हैदराबाद को हरा देते हैं तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे. लेकिन उम्मीद करनी होगी कि बेंगलोर अपने मैच हारता रहे. क्योंकि प्वाइंट टेबल में काफी अफरा-तफरी है.

यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर

वार्नर ने ये भी माना की टीम की बड़ी चूक हुई है. अगर हम नतीजों को देखें तो हम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए चूके हैं. जीत के करीब पहुंच कर मैच में हार मिली है. कम अंतर से हारना टीम के लिए पीड़ादायक होता है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के खिलाफ मैच में कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved