Home > Dalai Lama Birthday 2023: दलाई लामा मनाएंगे 88वां जन्मदिन, मैक्लोडगंज में मनाया जाएगा जश्न
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Dalai Lama Birthday 2023: दलाई लामा मनाएंगे 88वां जन्मदिन, मैक्लोडगंज में मनाया जाएगा जश्न

दलाई लामा गुरुवार 6 जुलाई को मैक्लोडगंज में अपना 88वां जन्मदिन मनाएंगे. (फोटो साभार: Twitter)

दलाई लामा गुरुवार 6 जुलाई को मैक्लोडगंज में अपना 88वां जन्मदिन मनाएंगे. मैक्लोडगंज में दलाई लामा मंदिर में पूरे दिन जन्मदिन का जश्न जारी रहेगा. दलाई लामा सुबह करीब 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 06, 2023 09:20:11 New Delhi

Dalai Lama Birthday 2023: तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा गुरुवार 6 जुलाई को मैक्लोडगंज में अपना 88वां जन्मदिन मनाएंगे. मैक्लोडगंज में दलाई लामा मंदिर में पूरे दिन जन्मदिन का जश्न जारी रहेगा. दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत दुनिया भर से कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. बौद्ध भिक्षु और निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि सुबह 7 बजे से दलाई लामा मंदिर में आध्यात्मिक धर्मगुरु की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करेंगे. दलाई लामा सुबह करीब 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

दलाई लामा यहां खास मेहमानों की मौजूदगी में केक काटेंगे. इस दौरान तिब्बत के अलावा कई समुदायों के कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. दलाई लामा कुछ घंटों के लिए समारोह में मौजूद रहेंगे. इसके बाद वे अपने आवास पर जायेंगे. इस बीच, तिब्बत की निर्वासित सरकार पूरे दिन दलाई लामा का जन्मदिन मनाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह दलाई लामा के स्वागत के लिए बुधवार सुबह मैक्लोडगंज जाएंगे. 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के तकत्सेर में हुआ था. दलाई लामा छह दशकों से भारत के अतिथि हैं. दलाई लामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के सबसे भव्य उत्सवों में से एक है.

यह भी पढ़ें: What is Uniform Civil Code: क्या है समान नागरिक संहिता? क्यों हो रही है इसकी इतनी चर्चा

पिछले साल मोदी ने फोन कर बधाई दी थी (Dalai Lama Birthday 2023)

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दलाई लामा ने दो साल बाद पिछले साल लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. कोरोना काल में वह करीब दो साल तक अपने घर पर ही रहे. इस दौरान लोगों से मिलना-जुलना भी बंद हो गया. पिछले साल तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी थी. मशहूर हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे भी उन्हें बधाई देने धर्मशाला पहुंचे थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved