Home > Cyclone Yaas: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रद्द किए एक दर्जन ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Cyclone Yaas: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रद्द किए एक दर्जन ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे साइक्लोन यास के खतरे को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Written by:Sandip
Published: May 22, 2021 10:56:54 New Delhi, Delhi, India

देश के पूर्वी तट ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से पहले कई एहतियात बरतें जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए पहले से ही कई निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने दिए ये निर्देश

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यास के उठने का अनुमान लगाया है. 22 मई से बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब बनने और 24 मई को साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान लगाया है. वहीं, 26 मई को तूफान के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट तक पहुंचने की संभावना है.

इस अलर्ट को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 24 मई से 26 मई तक के कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर 12 ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः ओडिशा में कभी भी बढ़ सकता है चक्रवात ‘यास’ खतरा, जिलों में जारी किया गया अलर्ट

कोरोना की वजह से पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों को यात्रियों की कमी की वजह से रद्द कर दिया गया था. ये ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का पुराने गढ़ में लौटने का रास्ता साफ, भवानीपुर सीट के MLA ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में बीजेपी के खर्च का ब्यौरा, स्टार प्रचारकों के विमान पर लगाए गए 24 करोड़

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved