Home > आंध्र प्रदेश में 5 मई से 14 दिनों का लगा कर्फ्यू, राज्य सरकार ने दिए निर्देश
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Hyderabad, Telangana, India

आंध्र प्रदेश में 5 मई से 14 दिनों का लगा कर्फ्यू, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में 5 मई से 14 दिनों का आंशिक कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान प्रदेश में जरूरी चीजों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

Written by:Sneha
Published: May 03, 2021 09:00:11 Hyderabad, Telangana, India

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफरा-तफरी मची है. हर दिन 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. साढ़े 3 लाख से ज्यादा नए संक्रमण के मामले भी आ रहे हैं, वहीं अलग-अलग राज्यों से हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इन्ही बातों को मद्देनजर रखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- KKR के दो खिला़ड़ी कोरोना पॉजिटिव, बदला RCB के खिलाफ मुकाबले का समय

ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री ऑफिस के हवाले से खबर है कि 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

सरकार के मुताबिक, प्रदेश में जरूरी चीजों जैसे फेरी वाले, दैनिक रूप से काम आने वाली चीजें, मेडिकल स्टोर्स की आवा-जाही जारी रहेगी. निजी वाहन से लोग आ और जा सकते हैं लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बेवजह कहीं आने-जाने पर पाबंदी है.

बता दें, आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां कोरोना वायरस के 1,43,178 एक्टिव केस हैं. राज्य में एक दिन में कोरोना के कारण 83 मरीजों की मृत्यु हुई है, इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 8,176 हो गई है.

यह भी पढ़ें- UP में 6 मई की सुबह 7 बजे खुलेगा कोरोना कर्फ्यू, योगी सरकार ने लिया फैसला

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मुलायम सिंह की भतीजी हारीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved