Home > कोरोना की लहर: 24 घंटों में हुई दर्ज हुई अब तक की सर्वाधिक 3689 मौतें, जानें ताजा आंकड़े
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

कोरोना की लहर: 24 घंटों में हुई दर्ज हुई अब तक की सर्वाधिक 3689 मौतें, जानें ताजा आंकड़े

  • कोविड के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं.
  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई.
  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है.

Written by:Sneha
Published: May 02, 2021 04:39:26

देश में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं 2500 से ज्यादा लोगों की हर दिन मौतें हो रही हैं. आज सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा दर्ज हुआ है जिसमें 3686 मरीजों के नाम शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 मई की सुबह ताजा आंकड़े जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- रुझानों में बंगाल में TMC, असम-पुडुचेरी में BJP, तमिलनाडु में DMK और केरल में LDF आगे

ANI के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.

देशभर में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. 1 मई से कई राज्यों में 18+ वालों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि कुछ राज्यों ने वैक्सीन की खेप नहीं पहुंच पाने के कारण वैक्सीनेशन के काम को स्थगित किया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ.

यह भी पढ़ें-Exit Polls: केरल में इतिहास रच सकती है LDF, दोबारा सत्ता में लौटने को तैयार

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु: सभी Exit Polls में DMK गठबंधन सरकार बनाते दिख रही है, पुडुचेरी में BJP आगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved